1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विकिरण मापने के उपकरणों के लिए लगी होड़

३० मार्च २०११

जापान के फुकुशिमा परमाणु रिएक्टर से रेडियोधर्मी प्लूटोनियम और आयोडीन के लीक होने की खबरों के बाद प्रशांत महासागर के आसपास के देशों में विकिरण मापने वाले उपकरण खरीदने के लिए होड़ लग गई है.

गाइगर काउंटरतस्वीर: picture alliance/dpa

जापान से आ रहे खाद्य पदार्थों में विकिरण के खतरे से अब कई लोग यह उपकरण खरीदना चाह रहे हैं. गाइगर काउंटर डॉट कॉम कंपनी के मालिक टिम फ्लैनेगन कहते हैं कि उनके सारे उपकरण बिक गए हैं और उन्होंने अपनी वेबसाइट पर लिख दिया है कि उनके पास अब और गाइगर काउंटर नहीं हैं. गाइगर काउंटर एक ऐसा उपकरण है जो चीजों में रेडियोधर्मी अणुओं को भांप लेता है. इसके लिए वह किसी भी चीज से निकल रहे अल्फा, बीटा अणुओं या गामा किरणों को महसूस कर सकता है.

तस्वीर: dapd

कितने विकिरण से कितना खतरा

विकिरण सेंसर बेच रहे आईटीएस सिस्टम्स के माइक मैकब्राइड कहते हैं कि जनता में विकिरण से प्रदूषण का डर उत्पादकों का पैदा किया हुआ है. यह वह लोग हैं जो सरकार पर विश्वास नहीं करते. वहीं फ्लैनेगन कहते हैं कि वह साल में ज्यादा से ज्यादा 1,000 सेंसर बेचते हैं वह भी विशेषज्ञों को जो पत्थरों का अध्ययन करते हैं. फ्लैनेगन का कहना है कि लोग इन सेंसरों को खरीदने से पहले कुछ आसान सवालों का जवाब चाहते हैं, जैसे कि 'क्या यह वस्तु विकिरण से प्रदूषित है.' जब सेंसर को ऑन किया जाता है और यह किसी भी वस्तु में विकिरण भांपने लगता है तो इसमें से बीप की आवाज निकलती है. लेकिन इस्तेमाल करने वाले को पता होना चाहिए कि हमारे वातावरण में हमेशा छोटी मात्रा में रेडियोधर्मी विकिरण रहती है. आपको पता होना चाहिए कि विकिरण की कितनी मात्रा हानिकारक है. फ्लैनेगन कहते हैं, "कई लोगों को समझ में नहीं आता कि हम मनुष्यों पर हमेशा विकिरण का वार होता रहता है जो ज्यादातर अंतरिक्ष से आता है."

यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 30/03 और कोड 3484 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw-world.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: picture-alliance

नागरिक नेटवर्क से फायदा

जर्मन कंपनी जीएस गाइगर इन उपकरणों को बनाती है. कंपनी का कहना है कि मांग इतनी बढ़ गई है कि सबको उपकरण देने में कम से कम चार महीने लग जाएंगे. अमेरिका के टेनेसी में गाइगर काउंटर बना रही कंपनी एसई इंटरनेशनल ने पत्रकारों से बात करने से मना कर दिया. उनका कहना है कि उन्हें मांग पूरी करने के लिए ओवरटाइम काम करना पड़ रहा है. वह उपकरणों की कमी के बारे में बात करने से ज्यादा समय उन्हें बनाने में लगना चाहते हैं. ज्यादातर उपकरणों को खरीदने वाले अमेरिका के पश्चिमी तट और जापान में रहने वाले लोग हैं. फ्लैनेगन का कहना है कि जापान प्रशांत महासागर के आसपास देशों सहित दक्षिणपूर्वी एशिया में खाद्य पदार्थ निर्यात करता है और यह देश अपने आयात में विकिरण से होने वाले प्रदूषण की संभावना से परेशान है.

लोगों के बीच विकिरण से प्रदूषण के डर को कम करने के लिए इंटरनेशनल मेकॉम नाम की कंपनी ने जनता से आपस में जानकारी बांटने की बात कही है. उनका कहना है कि ग्राहकों और आम नागरिकों को स्थानीय नेटवर्क बनाने चाहिए और विकिरण से संबंधित जानकारी को एक दूसरे तक पहुंचाना चाहिए. कंपनी ने अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया, ओरेगन और हवाई में विकिरण जांच केंद्र स्थापित किए हैं जो इस वक्त विकिरण के सामान्य स्तर की जानकारी दे रहे हैं.

रिपोर्टःएएफपी/एमजी

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें