1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विकीलीक्सः इक्वाडोर ने अमेरिकी राजदूत को निकाला

६ अप्रैल २०११

इक्वाडोर ने अमेरिकी राजदूत को देश छोड़ने का आदेश दे दिया है. एक राजनयिक केबल के लीक होने के बाद यह कार्रवाई की गई. इस केबल में अमेरिकी राजदूत ने राष्ट्रपति रफाएल कोरिया पर टिप्पणी की थी.

तस्वीर: dpa

विकीलीक्स के जरिए लीक हुए एक राजनयिक केबल के मुताबिक अमेरिकी राजदूत हैदर हॉजेस ने कहा था कि राष्ट्रपति रफाएल कोरिया ने जानबूझकर भ्रष्ट पुलिस प्रमुख नियुक्त किया है. इस पर नाराज देश के विदेश मंत्री रिकार्डो पाटिनो ने राजदूत हॉजेस को सफाई के लिए सोमवार को अपने दफ्तर में तलब किया. मंगलवार को उन्होंने हैदर को देश से निकाले जाने का एलान कर दिया.

पाटिनो ने कहा, "हमने उन्हें देश छोड़ने के लिए कह दिया है. उम्मीद है कि इससे दोनों देशों के संबंधों को नुकसान नहीं पहुंचेगा."

अमेरिका ने इस घटना पर गहरा दुख जाहिर किया है. वॉशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हॉजेस बहुत अनुभवी और प्रतिभाशाली राजनयिक हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, "मंत्रालय उनके निष्कासन को अन्यायपूर्ण मानता है. अमेरिकी अधिकारी अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं."

तस्वीर: AP

लीक हुआ केबल 2009 में भेजा गया था. इस में राजदूत ने कहा था कि राष्ट्रपति कोरिया ने जनरल जैमे हुर्तादो को पुलिस प्रमुख नियुक्त किया है जिनकी छवि एक भ्रष्ट अधिकारी की है और कोरिया इस बारे में जानते हैं. हुर्तादो अप्रैल 2008 से जून 2009 तक पद पर रहे.

पटिनो ने बताया कि हॉजेस ने अपनी सफाई में बस इतना कहा कि दस्तावेज चुराया गया है. इसके अलावा उन्होंने कोई बात नहीं की और इक्वाडोर की सरकार इस सफाई से संतुष्ट नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि यह मामला एक व्यक्ति से जुड़ा है न कि अमेरिकी सरकार से.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें