1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'विकीलीक्स की मदद रोकना आजादी का हनन'

१० दिसम्बर २०१०

अमेरिका के खुफिया कूटनीतिक संदेशों को सामने लाने पर विवादों में फंसने वाले विकीलीक्स तक वित्तीय मदद पहुंचना मुश्किल हो रहा है. मानवाधिकार मामलों की यूएन कमिश्नर ने वित्तीय स्रोत काटने को आजादी का हनन बताया है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

संयुक्त राष्ट्र हाई कमिश्नर नवी पिल्लई के मुताबिक सर्वर से विकीलीक्स को हटाने की कोशिशें और उसकी फंडिंग को मुश्किल बनाना अभिव्यक्ति की आजादी का हनन है. पिल्लई विकीलीक्स समर्थकों के सायबर हमलों से भी हैरान हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह अमेरिका के बड़े वित्तीय संस्थानों को निशाना बनाया गया है, उससे वह सकते में हैं. कुछ मामलों में तो वेबसाइट पर घंटों तक लोग काम नहीं कर पाए.

जिनेवा में पिल्लई ने कहा, "मीडिया ने इसे सायबर युद्ध करार दिया है और वाकई यह सायबर युद्ध है. जो कुछ भी हो रहा है वह हैरान कर देने वाला है." नीदरलैंड्स में सायबर हमले में शामिल होने के शक में 16 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है.

अमेरिकी एटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने कहा है कि न्याय मंत्रालय विकीलीक्स समर्थकों के सायबर हमले की जांच कर रहा है. विकीलीक्स समर्थक उन कंपनियों की वेबसाइटों को निशाना बना रहे हैं जिन्होंने विकीलीक्स के लिए काम करने से इनकार कर दिया है.

तस्वीर: picture alliance/landov

अमेरिका के ढाई लाख से ज्यादा खुफिया संदेशों को सार्वजनिक करने के बाद से ही विकीलीक्स बेहद दबाव में है. कई बार उसकी वेबसाइट ठप हुई, उसका डोमेन नेम बदलना पड़ा. विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांज को गिरफ्तार किया जा चुका है यौन अपराध के आरोप में वह जेल में बंद हैं.

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि विकीलीक्स के कारनामे से अमेरिकी कूटनीति मुश्किल में आ गई है क्योंकि खुफिया संदेशों के सार्वजनिक होने से अमेरिका को कई देशों के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.

मास्टरकार्ड, वीजा, अमेजन और पेपाल जैसी कंपनियों ने विकीलीक्स के साथ अपने व्यवसायिक रिश्ते तोड़ लिए हैं. इन्हीं कंपनियों के जरिए विकीलीक्स तक वित्तीय मदद पहुंचती रही है और कंपनियों के मुंह मोड़ने से उसके सामने फंड का संकट खड़ा हो गया क्योंकि विकीलीक्स तक अब दान राशि नहीं पहुंच पाएगी.

इसके बाद विकीलीक्स के समर्थकों ने उन वेबसाइटों को अपने निशाने पर ले लिया जिन्होंने उसके साथ रिश्ते तोड़े. वेबसाइटों पर हमले करने वाले खुद को एक्टिविस्ट की तर्ज पर हैक्टिविस्ट बता रहे हैं. अनुमान है कि वेबसाइटों को निशाना बनाने के काम में 3,000 लोग शामिल हो सकते हैं.

जर्मनी और स्विट्जरलैंड में विकीलीक्स समर्थकों ने अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ मुकदमे की धमकी दी है.

फ्रांस में न्यायिक अधिकारियों ने सर्वर से विकीलीक्स को हटाने की सरकार की कोशिश पर ब्रेक लगा दिए हैं. विकीलीक्स के समर्थन में प्रदर्शन सायबर जगत से सड़क तक आ गया है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में करीब 500 प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें