1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विकीलीक्स के असांज के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट

१९ नवम्बर २०१०

स्वीडन की एक कोर्ट ने विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर दिया है. उन पर बलात्कार और यौन शोषण में शामिल होने का शक है. जज ने कहा कि असांज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वॉरंट जारी किया जाएगा.

तस्वीर: cc by-sa Andreas Gaufer

स्टॉकहोम की जिला कोर्ट के जज ने कहा कि असांज को हिरासत में लेने का फैसला किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए दरख्वास्त करने वालीं वकील मरियाने ने बताया कि असांज पर बलात्कार और यौन शोषण के मामलों में शामिल होने का आरोप है.

मरियाने ने ने कहा कि कोर्ट के आदेश को अमल में लाने के लिए अगला कदम है अंतरराष्ट्रीय वॉरंट जारी करना. 39 साल के असांज ने स्वीडन में लगे इन आरोपों पर कड़ा एतराज जताया है और इन्हें बेसिर पैर का करार दिया है. उनका कहना है कि विकीलीक्स ने अमेरिकी सेना के खुफिया दस्तावेज प्रकाशित किए और ये आरोप उसी का बदला लेने की साजिश हो सकते हैं.

जूलियन असांज के ब्रिटिश वकील मार्क स्टीफेंस ने कहा कि उन्होंने अपने खिलाफ जारी गिरफ्तारी वॉरंट को चुनौती देने की योजना बना ली है.

स्वीडन में सेक्स से जुड़े अपराधों के मामले देखने वाले विभाग की अध्यक्ष मरियाने के मुताबिक असांज की गिरफ्तारी की मांग इसलिए की गई ताकि उनसे पूछताछ की जा सके.

यह मामला काफी समय से चल रहा है. असांज के खिलाफ सबसे पहला वॉरंट 20 अगस्त को जारी किया गया था. तब एक अन्य वकील ने शक जताया था कि असांज ने स्वीडन में किसी महिला के साथ बलात्कार किया. हालांकि कुछ ही घंटों बाद यह वॉरंट वापस ले लिया गया.

इसके बाद मरियाने ने बलात्कार के इस मामले की जांच को एक सितंबर को फिर से शुरू किया. तब असांज स्वीडन में ही थे. लेकिन वकीलों ने तभी गिरफ्तारी के लिए अर्जी नहीं दी इसलिए उन्हें वहां से बाहर निकलने का मौका मिल गया. अब प्रशासन असांज की हिरासत चाहता है.

मरियाने ने बताया, "हमने जांच के सामान्य रवैये को हर तरीके पर काम कर लिया है. अब हम वहां पहुंच चुके हैं जहां से आगे बिना असांज से पूछताछ किए नहीं बढ़ा जा सकता." हालांकि उन्हें नहीं पता है कि हैकर रहे असांज इस वक्त कहां हैं और उनसे कैसे संपर्क किया जाए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें