1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विकीलीक्स में समर्थन में 16 साल का हैकर

११ दिसम्बर २०१०

जूलियन असांज और विकीलीक्स का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि किशोर भी विकीलीक्स के पक्ष में खड़े होकर इंटरनेट पर हैंकिंग युद्ध छेड़े हुए हैं. हॉलैंड में 16 साल का एक किशोर गिरफ्तार.

तस्वीर: AP

हॉलैंड के अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने विकीलीक्स का विरोध कर रही बेवसाइट्स पर हमला करने वाले एक हैकर को गिरफ्तार किया है. हैकर की उम्र मात्र 16 साल है. अधिकारियों के मुताबिक किशोर ने हैकिंग की बात स्वीकार की है. अभियोजन पक्ष के प्रवक्ता ने कहा, ''बालक ने वीजा और मास्टरकार्ड पर हमले करने का आरोप स्वीकार किया है.''

जांच दल के मुताबिक यह किशोर हैकरों के एक बड़े समूह का हिस्सा है. विकीलीक्स के समर्थन में उतरे इन हैकरों ने इंटरनेट पर 'फ्री एंड ओपन' इंटरनेट के नाम से मुहिम छेड़ रखी है. कई अमेरिकी वेबसाइटों पर हैकरों के हमले जारी हैं. साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों के मुताबिक इस अभियान में दुनिया भर के हैकर लगे हुए हैं.

असांज के समर्थन में हैकरतस्वीर: Picture alliance/dpa

हैकर खुलकर जूलियन असांज का समर्थन कर रहे हैं. विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को ब्रिटेन की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. असांज के खिलाफ स्वी़डन में असुरक्षित यौन संबंध बनाने और बलात्कार के आरोप हैं. ये आरोप विकीलीक्स के पहले खुलासे के बाद सामने आए. असांज का कहना है कि अमेरिकी तंत्र से जुड़ी गोपनीय जानकारी सार्वजनिक करके की वजह से उन्हें फंसाया जा रहा हैं.

विकीलीक्स अफगान, इराक युद्ध के अलावा अमेरिकी कूटनीति से जुड़े लाखों दस्तावेज सार्वजनिक कर चुका हैं. हाल में जारी हुए कूटनीतिक दस्तावेजों की वजह से अमेरिका को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी है. इन दस्तावेजों से पता चला है कि अमेरिकी अधिकारी कई देशों के सर्वोच्च नेताओं को जंगली, डरपोक और अड़ियल जैसे उपनामों से संबोधित करते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें