1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विकेट गिरते रहे, रन बनते रहे

३ अगस्त २०१०

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन रोमांच गायब है. श्रीलंका के बल्लेबाज आराम से बल्लेबाजी कर रहे हैं. जब वे जम जाते हैं, तो किसी भारतीय गेंदबाज को विकेट मिल जाता है.

महेला ने मारा अर्धशतकतस्वीर: AP

पहले कुमार संगकारा और फिर महेला जयवर्धने. श्रीलंका के दो धाकड़ बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरा किया. जयवर्धने और समरवीरा के बीच चौथे विकेट की साझीदारी में 84 रन जुड़े. इसके बाद प्रज्ञान ओझा ने जयवर्धने को आउट कर दिया. उन्होंने 56 रन बनाए. दो सत्र पूरा होने के बाद श्रीलंका एक आरामदेह स्थिति में पहुंच गया है. मेजबान टीम ने पहली पारी में 250 का आंकड़ा पार कर लिया और उसके सिर्फ चार विकेट गिरे.

सटीक नहीं हैं प्रज्ञानतस्वीर: AP

इससे पहले कुमार संगकारा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की ओर से इशांत शर्मा ने पहला विकेट जल्दी हासिल कर लिया और पिछले टेस्ट में शतक बनाने वाले परणविताना को आउट कर दिया. लेकिन इसके बाद कुमार संगकारा और दिलशान ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को ठोस शुरुआत दी. दिलशान 41 रन पर और संगकारा 75 रन पर आउट हुए.

फिर जयवर्धने और समरवीरा जम गए. इन दोनों बल्लेबाजों ने भी आराम से बल्लेबाजी की और जयवर्धने के आउट होने तक समरवीरा भी अपने अर्धशतक के पास पहुंच चुके थे.

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का यह आखिरी टेस्ट है. भारत सीरीज में 1-0 से पीछे है और टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर की कुर्सी पर बने रहने के लिए उसे यह टेस्ट मैच जीतना है. गॉल में खेला गया पहला टेस्ट श्रीलंका ने जीता था, जबकि कोलंबो के दूसरे स्टेयिडम में खेला गया पिछला मैच ड्रॉ रहा था.

यह मैच सचिन तेंदुलकर के लिए खास है. यह उनका 169 वां टेस्ट मैच है और इस तरह वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ के नाम था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें