1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विजेंदर बने नंबर वन मुक्केबाज़

२९ सितम्बर २००९

भारत के विजेंदर सिंह दुनिया के पहले नंबर के मुक्रकेबाज़ बन गए हैं. ओलंपिक में भारत के लिए बॉक्सिंग का पहला पदक जीतने वाले विजेंदर ने हाल में विश्व चैंपियनशिप में भी पदक जीता है.

75 किलोग्राम वर्ग में नंबर-1तस्वीर: AP

विजेंदर सिंह के नाम कई उपलब्धि है और यह भी उसमें जुड़ गई कि वह भारत के पहले मुक्केबाज़ हैं, जो टॉप पर पहुंचा हो. अपने 75 किलो वर्ग में विजेंदर के पास इस वक्त दुनिया में सबसे ज़्यादा अंक हैं. उन्होंने हाल ही में विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारत को कांस्य पदक दिलाया था.

विश्व चैंपियनशिप में 23 साल के विजेंदर उज़बेकिस्तान के अब्बोस आतोव से हार गए थे. आतोव वरीयता सूची में तीसरे नंबर पर हैं, जबकि क्यूबा के एमीलियो कूरिया बाऊ दूसरे नंबर पर. मिलान में विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप के बाद मुक्केबाज़ों के अंकों को अपडेट किया गया है.

भारत के लिए बॉक्सिंग का पहला ओलंपिक पदक जीतने वाले विजेंदर ने पहले नंबर की कुर्सी पाने के बाद कहा, "दुनिया में पहले नंबर पर पहुंचना सचमुच बहुत सुखद है. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और इससे मुझे आगे अच्छा करने में प्रेरणा मिल सकती है."

भारत के ओलंपियन अखिल कुमार का स्थान नीचे खिसका है. वह दसवें नंबर पर चले गए हैं. विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में वह कलाई की चोट की वजह से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.

ओलंपिक में हिस्सा ले चुके 54 किलो वर्ग में जीतेन्द्र कुमार भी 14वें नंबर पर खिसक गए हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें