रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के पास शांतिपूर्वक सत्ता हस्तानांतरण का मौका था, लेकिन विपक्षी नेता बोरिस नेम्तसोव की हत्या ने हालात बदल दिए हैं. नेम्तसोव की हत्या के बाद पुतिन देश के अंदर भी दबाव का सामना करेंगे.
विज्ञापन
शतरंज के पूर्व विश्व चैंपियन और रूसी विपक्षी नेता गैरी कास्परोव ने वॉशिंगटन में कहा, "मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं है कि रूस पुतिन की बर्बर तानाशाही से निकलकर 10 साल पहले जैसे हल्के उदारवादी हालात देख पाएगा." स्वनिर्वासन के चलते अमेरिका में रहने वाले कास्परोव ने बोरिस नेम्तसोव की हत्या को रूसी समाज के लिए एक बड़ा झटका बताया.
क्रेमलिन के पास हत्या
नेम्तसोव की शुक्रवार रात मॉस्को में रूसी संसद के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. 55 साल के नेम्तसोव भ्रष्टाचार और सरकार की नीतियों का खुलेआम विरोध करते रहे. 1990 के दशक में बोरिस येल्तसिन के कार्यकाल में वह रूस के उप प्रधानमंत्री भी रहे. एक वक्त ऐसा था जब उन्हें रूस का भावी राष्ट्रपति माना जा रहा था.
रविवार को उनकी हत्या के विरोध में मॉस्को में प्रदर्शन हुए. हत्या से पहले नेम्तसोव ने क्रेमलिन के सामने प्रदर्शन की योजना बनाई थी. सोमवार को नेम्तसोव को याद करते हुए यह प्रदर्शन हुआ. नेम्तसोव रूस के उन गिने चुने दिग्गजों में से एक थे, जो विरोध के लिए अहिंसा का रास्ता अपनाने की वकालत करते थे.
किसने की हत्या
प्रशासन ने हत्या के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है. अधिकारियों के मुताबिक नेम्तसोव की "शहादत" की आड़ में विपक्ष "बिखरे आंदोलन को एक" करना चाह रहा है.
वहीं विरोधियों ने हत्या के लिए रूसी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. कास्परोव के मुताबिक विपक्ष के लिए यह हत्या एक साफ संकेत है, प्रशासन जता रहा है कि "हम तु्म्हें सजा देने में समय बिल्कुल बर्बाद नहीं करेंगे. यह बिल्कुल नहीं जताएंगे कि हम कानून का पालन कर रहे हैं. हम आराम से तुम्हें मिटा देंगे."
फ्रांस ने हत्या की जांच कराने की मांग की है. फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरें फाबियुस के मुताबिक नेम्तसोव की हत्या "कई सवालों की श्रृंखला उठाती है."
पुतिन को झटका
आम तौर पर रूस के मामलों में चुप रहने वाले चीनी मीडिया ने भी नेम्तसोव की हत्या को व्लादिमीर पुतिन के लिए बड़ा झटका करार दिया है. चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के करीबी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में कहा, "इस घटना ने रूस की राष्ट्रीय एकता पर गहरा आघात किया है और इस मुश्किल मुद्दे को हल कर रही रूसी सरकार पर और दबाव बढ़ा दिया है."
सोमवार को स्विट्जरलैंड के शहर जिनेवा में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रूसी विदेश मंत्री सेरगेई लावरोव की बातचीत भी हुई. दोनों नेताओं ने मीडिया के कैमरों के सामने हाथ तो मिलाए लेकिन चेहरे पर औपचारिक मुस्कान भी नहीं थी. 80 मिनट तक चली बातचीत में केरी ने लावरोव के सामने सख्त लहजे में यूक्रेन और नेम्तसोव का मुद्दा उठाया.
ओएसजे/आरआर (एपी, रॉयटर्स, एएफपी)
यूक्रेन संघर्ष: जान बनाम जज्बात
फोटो जर्नलिस्ट फिलिप वारविक ने यूक्रेन में छिड़े संघर्ष की कुछ जबरदस्त तस्वीरें खींची हैं. इन तस्वीरों में यूक्रेन के संघर्ष को मानवीय नजरिए से दिखाया गया है.
तस्वीर: Filip Warwick
डेबाल्टसेव से बाहर
यूक्रेन के सैनिकों ने डेबाल्टसेव शहर को अजीब मनोस्थिति के साथ छोड़ा. यह शहर रूस समर्थक विद्रोहियों के नियंत्रण में जा चुका है. वहां से वापस लौटते हुए एक यूक्रेनी सैनिक ने कहा, "मैं कभी नहीं भूलूंगा कि हमने उसे वहां छोड़ दिया."
तस्वीर: Filip Warwick
खुशी के आंसू
डेबाल्टसेव से 50 किलोमीटर दूर आने के बाद यूक्रेन के सैनिकों ने एक दूसरे को गले लगाया. कुछ तो बारूदी सुरंगों से बचने के लिए यहां तक पैदल आए. 15-20 किलोमीटर पैदल चलने के बाद आर्तेमिव्सक पहुंचे एक सैनिक ने कहा, "उन्होंने हमें घेर लिया था. हमारा गोला बारूद भी बहुत कम बचा था. हम बड़ी मुश्किल से भागे."
तस्वीर: Filip Warwick
जिंदा हूं मैं
आर्तेमिव्सक के बाहरी इलाके में पहुंचकर एक यूक्रेनी सैनिक ने बस स्टॉप पर कुछ देर आराम किया और अपने परिवारजनों को टेलीफोन किया. संघर्ष के दौरान दोस्तों और परिवार से संपर्क करना मुश्किल था.
तस्वीर: Filip Warwick
जो बिछड़ गए
यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने बुधवार को बताया कि डेबाल्टसेव से वापसी के दौरान छह सैनिक मारे गए. आर्तेमिव्सक में एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर बाद तक 30 शव आए. डर है कि यह सिससिला जारी रहेगा.
तस्वीर: Filip Warwick
सोच में डूबे
रास्ते में रुका यूक्रेनी सेना का काफिला. एक ट्रक का सामने वाला शीशा बदला जा रहा है. इसी दौरान एक युवा सैनिक सोच में डूबा है. यूक्रेन के सैनिक डेबाल्टसेव से वापसी के लिए सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व को जिम्मेदार मान रहे हैं.
तस्वीर: Filip Warwick
सुरक्षा के लिए वापसी
डेबाल्टसेव छोड़ती हुई यूक्रेन की सेना. अब इलाके में नई सुरक्षा रेखा बनाई जाएगी. रक्षा तंत्र नए सिरे से खड़ा किया जाएगा. लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि रूस समर्थक विद्रोही आर्तेमिव्सक की तरफ बढ़ते रहेंगे.
तस्वीर: Filip Warwick
अपने ही देश में शरणार्थी
अलेक्जांड्रा इवानोवना और उनका परिवार डेबाल्टसेव के यूक्रेनी चेकप्वाइंट से 35 किलोमीटर दूर है. वे दूसरे इलाके की तरफ जा रहे हैं. जान बचाने के लिए उन्होंने दो हफ्ते पहले घर छोड़ा. उनके साथ एक बच्चा और तीन हफ्ते का एक शिशु. अलेक्जांड्रा पूछती हैं, "हम कहां जाएं?"
तस्वीर: Filip Warwick
जान बनाम जज्बात
डेबाल्टसेव से 10 किलोमीटर दूर बसे लुगांस्क में हाल ही में बमबारी हुई. गेनादिय यहीं रहते हैं. उनके मुताबिक यहां कई लोग मारे गए. उनके घर वाली सड़क पर अब कोई और नहीं रहता. वो घर, बकरियां और अपनी गाय नहीं छोड़ना चाहते. थोड़ी बहुत आय दूध बेचकर होती है.
तस्वीर: Filip Warwick
खंडहर बनती इमारतें
पॉलिथीन शीट से ढंकी गई ये इमारत लुगांस्क के स्कूल की है. बच्चे अब यहां नहीं आते. एक टीचर जब यहां आईं और उन्होंने इमारत को इस हाल में देखा.
तस्वीर: Filip Warwick
मलबा ही मलबा
कुछ कक्षाओं में बच्चों की बनाई पेटिंग्स देखी जा सकती है. कभी बच्चों की चहचहाट से गूंजने वाले इस स्कूल में सन्नाटा पसरा है. मतबे के साथ साथ यूक्रेनी सेना के टिन और खाली फूड कैन बिखरे हैं.
तस्वीर: Filip Warwick
पाठशाला उजड़ी
स्कूल के स्पोर्ट्स हॉल के बीचों बीच एक पिंग पॉग टेबल. यहां खेलने वाले ज्यादातर बच्चे अब इलाका छोड़कर जा चुके हैं.