1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विमान त्रासदी के बीच सादगी से फॉर्मूला वन

२७ मार्च २०१४

मलेशिया अपने 15 साल के फॉर्मूला वन इतिहास में अब तक की सबसे फीकी रेस की मेजबानी करने वाला है. मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान की खोज और गम के बीच इस हफ्ते के आखिर में सेपांग में रेस होने वाली है.

Formel 1 Malaysia Autorennen Grand Prix Kuala Lumpur
तस्वीर: Reuters

मलेशिया के विमान एमएच370 की त्रासदी के बीच क्वालालंपुर के पास सेपांग में फॉर्मूला वन रेस हो रही है. पहले ही खिन्न रेड बुल ने रेस छोड़ने की छिपी धमकी दे दी है. इतना ही नहीं नए नियमों के कारण पोल पोजिशन के बाद खड़ी होने वाली गाड़ियों के क्रम में भी बदलाव आ सकता है.

लेकिन दुख और हताशा ट्रैक पर नहीं उससे बाहर है क्योंकि मलेशिया अभागे विमान में सवार 239 लोगों के लापता होने के शोक में डूबा हुआ है. विमान की तलाश में हवाई जहाज से लेकर समुद्री जहाज दिन रात तलाश में लगे हुए हैं लेकिन अब तक उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली है. सेपांग रेस ट्रैक भौगोलिक दृष्टि से क्वालालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब है. इसी हवाई अड्डे से मलेशिया के विमान ने आठ मार्च को बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन कुछ ही देर बाद वह रडार से गायब हो गया.

एमएच370 में 239 लोग सवार थे.तस्वीर: Getty Images

क्वालालंपुर के होटलों में ठहरे लापता यात्रियों के रिश्तेदारों को वहां से हटाकर दूसरे होटलों में ठहराया गया क्योंकि उन होटलों में फॉर्मूला वन के लिए कमरे पहले से ही बुक कराए गए थे. क्वालालंपुर के ट्विन टॉवर में फॉर्मूला वन से जुड़े एक संगीत कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. पॉप गायिका क्रिस्टीना अगीलेरा इस कंसर्ट में आने वाली थी. आयोजक रेस ट्रैक के पास होने वाले एयर शो को भी रद्द कर सकते हैं. सेपांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रजलान रजाली के मुताबिक हादसे के बावजूद रेस देखने वालों की संख्या सामान्य रह सकती है. रेस के दिन के लिए करीब 30 फीसदी टिकट पहले ही बिक चुके हैं. एयरपोर्ट पर एफ वन आउटलेट चलाने वाले राम सीतांबरम के मुताबिक रेस से जुड़े टिकट और उत्पाद की बिक्री उतनी अच्छी नहीं है. उनके मुताबिक, "पिछले साल के मुकाबले गुजरे एक हफ्ते में हमने सिर्फ 50 टिकट बेचे जबकि पिछली बार एक हजार टिकट बिके थे. एमएच370 की त्रासदी की वजह से हम ऊंची कीमत चुका रहे हैं. हमें चमत्कार की उम्मीद है कि टिकट की बिक्री आने वाले दिनों में बढ़ जाए." रेस में शामिल होने वाले ड्राइवर भी अपनी तरफ से उस दिन श्रद्धांजलि देंगे. मर्सिडीज के निको रोजबर्ग ने अपने एक ट्वीट में कहा, "एमएच370 में सवार यात्रियों के रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए मेरी प्रार्थना."

एए/एएम (एएफपी,एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें