1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विमान सफर से बेहाल युसूफ, कामरान बाहर

६ अगस्त २०१०

जेट लैग के कारण पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. उधर कामरान अकमल को इस टेस्ट के लिए नहीं लिया गया है. शुक्रवार से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच.

तस्वीर: AP

एजबेस्टन में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. टीम के मैनेजर यावर सईद ने बताया, यूसुफ इस टेस्ट में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह कराची से अभी अभी बर्मिंघम आए हैं. टूर के चयनकर्ताओं को लगा कि अच्छा होगा अगर यूसुफ को एडजस्ट होने के लिए थोड़ा समय दिया जाए और वह तीसरे टेस्ट से पहले टूर मैच में खेलेंगे.

रविवार को यूसुफ को टीम में शामिल किया गया हालांकि उन पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रतिबंध लगाया हुआ है. पहले टेस्ट में पाकिस्तान इंग्लैंड से 354 रनों से हार गया था और टीम कुल 80 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.

पाकिस्तान के विकेट कीपर कामरान अकमल को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह जुल्कारनैन हैदर अपना पहला टेस्ट खेलने उतरेंगे. दानिश कनेरिया की जगह स्पिनर सईद अजमल खेलेंगे.

यूसुफ के हवाले से रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने लिखा है, "आते ही खेलने की उम्मीद रखना मुश्किल है. मुझे तीन चार दिनों के प्रैक्टिस की जरूरत होगी ताकि मैं अगला टैस्ट खेल सकूं. लाहौर से कराची, दुबई, और फिर बर्मिंघम कुल दस घंटे की फ्लाइट थी. मैं ओवल पर ही खेल सकूंगा." ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच के बाद मोहम्मद यूनुस पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था.

पाकिस्तान की टीमः सलमान बट(कप्तान), इमरान फारहात, अजहर अली, उमर अमीन, उमर अकमल, शोएब मलिक, जुल्कारनैन हैदर, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमेर, उमर गुल, सईद अजमल

रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें