1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विमान हादसे ने मां के बाद भाई को भी छीना

२२ जून २०११

रूस के विमान हादसे में घायल नौ साल के बच्चे ने दम तोड़ दिया. मां और भाई की मौत के बाद परिवार की 14 साल की बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रही है. इलाज के लिए उसे मॉस्को भेजा गया है.

दुर्घटनास्थल की तस्वीरतस्वीर: dapd

24 घंटे तक चले उपचार के बावजूद नौ साल के आंटोन को बचाया नहीं जा सका. स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता एलेना कोकोवुरोवा ने बताया, "आंटोन तेरेखिन की बीती रात मौत हो गई. उसे गहरी चोटें आईं थी." विमान के धुएंदार मलबे से निकाला गया आंटोन बहुत ज्यादा झुलस चुका था, इलाज का उस पर असर नहीं हो रहा था.

हादसे में घायल आंटोन की 14 साल की बहन का इलाज चल रहा है. उसे मॉस्को भेजा गया है. डॉक्टरों के मुताबिक तेरेखिन परिवार की एक मात्र जिंदा बची सदस्य अनास्तासिया की सेहत सुधर रही है. एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे अनास्तासिया के चाचा ने हादसा अपनी आंखों से देखा, जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा, उनका भी इलाज चल रहा है.

विमान हादसा उत्तरी रूस के पेत्रोजावोदस्क शहर में मंगलवार रात को हुआ. हादसे में 45 लोगों की मौत हो गई, सात लोगों का इलाज चल रहा है. जांचकर्ताओं का कहना है कि फिलहाल हादसे के बारे में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. लेकिन रूस के उप प्रधानमंत्री सेरगई इवानोव का कहना है कि बारिश और घने कोहरे के बीच पायलट रनवे ढूंढने में नाकाम रहे. उप प्रधानमंत्री ने हादसे के लिए पायलटों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने विमान को दो किलोमीटर लंबे हाईवे पर उतारने की कोशिश की. विमान सड़क पर जोर से टकराते ही आग के गोल में तब्दील हो गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें