1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विमान हादसे में बाल बाल बचे भाई बहन

२१ जून २०११

रूस के विमान हादसे में दो बच्चे बाल बाल बच गए लेकिन हादसा उनके परिवार पर कहर की तरह टूटा. मां की मौत हो गई. एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे चाचा को हादसा देखकर दिल का दौरा पड़ गया. बहन भाई की हालत भी गंभीर है.

A Bangkok Airways plane is seen after it skidded off the runway while attempting to land during heavy rains on Samui island, Surat Thani province in southern Thailand Tuesday, Aug. 4, 2009. The domestic airliner crashed into an old air traffic control tower after landing Tuesday, killing the pilot, a government official said. (AP Photo)
फाइल फोटोः 2009 में थाईलैंड में हुआ एक विमान हादसातस्वीर: AP

हादसे में बचे आठ लोगों में नौ साल का बच्चा और उसकी 14 साल बहन भी शामिल है. हादसे में अपनी मां को खोने वाले इन दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल उनके आसपास परिवार का कोई भी सदस्य नहीं है. रूस सरकार के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया, "आंटोन और अनास्तासिया बेहोश हैं. दोनों बच्चे झुलसे हैं और उन्हें काफी चोटें भी आई हैं."

पेत्रोजावोदस्क एयरपोर्ट पर बच्चों और उनकी मां का इंतजार कर रहा व्यक्ति भी अस्पताल में बेसुध है. अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट पर परिवार को लेने आए बच्चों के चाचा ने हादसा अपनी आंखों से देखा जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा. एयरपोर्ट के अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया है, लेकिन वह अब भी बेसुध हैं.

हादसे में चालक दल का सिर्फ एक सदस्य बचा है. विमान के दोनों पालयटों की मौत हो गई. नौ क्रू सदस्यों में से एक फ्लाइट स्टीवर्ड्स ही बच पाया. अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि घायलों में से कितनों को बचाया जा सकेगा. हादसा इतना जबरदस्त था कि आग की लपटों में घिरा विमान हाइवे पर रगड़ता और छिन्न भिन्न होता चला गया.

मृतकों में एक स्वीडिश नागरिक, एक डच नागरिक और दो यूक्रेनी शामिल हैं. रूस और अमेरिका की दोहरी नागरिकता वाले चार सदस्यीय परिवार की भी मौत हो गई.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें