1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विराट रोहित चमके, भारत 7 विकेट से जीता

३० मई २०१०

रोहित शर्मा के शानदार नाबाद 101 रन के सहारे भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है. विराट कोहली 82 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने पिछले मैच में भी लगाया था शतक. श्रीलंका ने भारत के सामने 243 रन का लक्ष्य रखा.

तस्वीर: AP

लगभग 5 रन प्रति ओवर की औसत से पीछा करने उतरी टीम इंडिया को विजय और कार्तिक ने सधी हुई शुरुआत देने की कोशिश की. लेकिन पारी के सातवें ओवर में ही मुरली विजय आउट हो गए. उस समय टीम का स्कोर 28 रन हुआ था. उसके दो ओवर बाद दिनेश कार्तिक भी चलते बने. विजय ने 14 और कार्तिक ने 18 रन बनाए.

इसके बाद मोर्चा संभाला रोहित शर्मा और विराट कोहली ने और श्रीलंका को मैच पर पकड़ मजबूत करने का कोई मौका नहीं दिया. विराट कोहली ने 4 चौकों की मदद से 82 रन बनाए और भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया. उन्हें रांडीव ने फर्नेन्डो के हाथों कैच आउट कराया. लेकिन रोहित शर्मा ने बिना परेशानी के भारत को जीत दिला दी. कप्तान सुरेश रैना भी 24 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

तस्वीर: AP

इससे पहले बुलावायो में श्रीलंकाई पारी के आखिरी ओवरों में कुलसेखरा ने तेज रन जोड़ने की कोशिश करते हुए 1 चौका और एक छक्का लगाया. कुलसेखरा को डिंडा ने 14 रन पर बोल्ड किया. एंजेलो मैथ्यूज ने खेली 75 रन की बेहतरीन पारी जो दिलशान के आउट होने के बाद श्रीलंका को मैच में वापस ले आई. मैथ्यूज ने परेरा के साथ मिलकर 48 रन की साझेदारी की और श्रीलंका का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. परेरा 32 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले एंजेलो मैथ्यूज को कपूगदेरा का साथ मिला और दोनों ने 53 रन की अहम साझेदारी की और स्कोर को 150 रन तक ले गए. कपूगदेरा ने धीमी पारी खेली और 48 गेंद पर 20 रन ही बनाए और उन्हें रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर मुरली विजय ने कैच आउट किया.

भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. शनिवार रात हुई बारिश के चलते पिच में नमी थी जिससे तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है. कप्तान सुरेश रैना ने यही सोचकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दूसरे ओवर में भी श्रीलंका के ओपनर तरंगा दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए.

उनके बाद खेलने आए समरवीरा ने कप्तान दिलशान के साथ मिलकर कुछ देर पारी को संभाला और स्कोर को 39 रन तक ले गए. प्रज्ञान ओझा की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में समरवीरा को कार्तिक ने स्टंप आउट कर दिया. समरवीरा ने 24 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाए.

39 रन पर दो विकेट खोने के बाद श्रीलंका की पारी को संवारने की जरूरत थी और यही सोचकर दिलशान ने तेज रन बनाने के बजाए पिच पर जमने का फैसला लिया.

उन्होंने पहला चौका अपनी 35वीं गेंद पर लगाया जो उनके आक्रामक खेल के विपरीत ही कहा जाएगा. अपने कंधे पर श्रीलंका को खींचने के बाद 84 गेंद में 61 रन की पारी खेल कर दिलशान भी रन आउट हो गए. जिस तरह से वह खेल रहे थे उसे देखकर लगता था कि वह बड़ा स्कोर करने में सफल रहेंगे लेकिन उनकी पारी 61 रन के स्कोर पर ही थम गई. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें