1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विलियम और केट की शादी सबसे महंगा मीडिया इवेंट

१० अप्रैल २०११

विलियम और केट की शादी में खर्चा केवल शाही राजघराने का ही नहीं हो रहा है, बल्कि पूरी दुनिया के मीडिया के लिए भी यह अब तक का सबसे महंगा अवसर साबित होगा. शादी के मौके पर 8,000 मीडियाकर्मी लंदन में मौजूद होंगे.

तस्वीर: picture alliance/empics

इस महीने के अंत में होने वाली शाही शादी पर पूरे मीडिया की नजर है. 29 अप्रैल को ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और केट मिडलटन शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस शाही शादी में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद होंगे. लंदन में बकिंगम पैलेस के बाहर आंगन में अभी से मीडिया के लिए खास टेंट लग रहे हैं. शादी के मौके पर 8,000 टीवी और रेडियो पत्रकारों के महल के बाहर मौजूद होने की उम्मीद है. गार्डियन अखबार के अनुसार यह लंदन में पत्रकारों का अब तक का सबसे बड़ा जत्था होगा.

पूरी दुनिया में करीब दो अरब लोग इस शाही शादी का सीधा प्रसारण देखेंगे. 1981 में जब प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना की शादी हुई थी तब 7.5 करोड़ लोगों ने इसे टीवी पर देखा था. बीबीसी ने 400 लोगों की टीम को शादी के प्रसराण की जिम्मेदारी दी है. ब्रिटेन के प्रसिद्ध पत्रकार पीयर्स मोर्गन ने कहा, "यह टेलीविजन के इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट होगा, क्योंकि दुनिया में कोई भी हस्ती शाही खानदान से ज्यादा मशहूर नहीं है." शादी की लाइव कवरेज में मीडिया के करोड़ों रुपये लगे हुए हैं.

तस्वीर: AP

अमेरिका के लिए रिएलिटी शो है शादी

ब्रिटेन के लिए शाही शादी एक भावात्मक अवसर भी है, लेकिन सीएनएन के रिचर्ड क्वेस्ट ने इसे रिएलिटी शो का नाम दिया, "यहां अमेरिका में लोग इसे रिएलिटी शो या सोप ओपेरा के तौर पर देखते हैं. ब्रिटेन के लोग इसे ऐसे नहीं देख सकते क्योंकि यह उनके राजघराने के भविष्य के बारे में है."

प्रिंस विलियम ने 1997 में अपनी मां प्रिंसेस डायना की हादसे में हुई मौत का जिम्मेदार हमेशा मीडिया को ही ठहराया है, क्योंकि हादसे के वक्त कुछ पत्रकार उनका पीछा कर रहे थे. इसके बाद से शाही घराने और मीडिया के संबंधों में खटास आ गई थी. लेकिन शादी के मौके पर मीडिया इसे भूल जाना चाहता है. लंदन की पत्रकार रेचल जॉन्सन कहती हैं, "शादी वाले दिन सबका मूड पूरी तरह बदल जाएगा. कोई भी निराश नहीं होगा. यह धरती पर होने वाला सबसे बड़ा शो होगा."

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें