1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विलियम और केट के हनीमून में जरा देर लगेगी

३० अप्रैल २०११

प्रिंस विलियम और उनकी नई नवेली दुल्हन केट अपना हनीमून अभी नहीं मनाएंगे. शाही महल के मुताबिक प्रिंस विलियम को अगले हफ्ते अपनी सैन्य जिम्मेदारी पर लौटना है. मीडिया से कहा कि उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए.

हुए एक दूजे केतस्वीर: dapd

सेंट जेम्स पैलेस के दफ्तर ने एक बयान में कहा कि केट और विलियम ब्रिटेन में एक हफ्ता गुजारेंगे और कुछ दिनों के बाद हनीमून पर जाएंगे. माना जा रहा था कि केट और विलियम शादी के तुरंत बाद हनीमून के लिए निकल जाएंगे और उनकी छुट्टी के लिए कुछ खास जगहों को भी चुना गया था. लेकिन ऐसा हो नहीं सका है.

पैलेस ने बयान में कहा है, "कैंब्रिज के ड्यूक और डचेस इस वक्त हनीमून पर नहीं जाएंगे. ब्रिटेन में वह अपना वीकेंड मनाएंगे जिसके बाद ड्यूक अपनी पायलट की जिम्मेदारी निभाने चले जाएंगे." मीडिया को चकमा देने के लिए मशहूर प्रिंस विलियम उत्तर वेल्स में सर्च और रेस्क्यू पायलट की जिम्मेदारी निभाने निकल जाएंगे.

महल के मुताबिक उनके वीकेंड की छुट्टी और हनीमून की जगह का खुलासा नहीं किया गया है. शाही दंपति चाहता है कि मीडिया उनकी जरूरतों को समझे और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करे. शनिवार को केट और विलियम हेलिकॉप्टर से बकिंगहम पैलेस से रवाना हुए. शुक्रवार रात को शादी के बाद वहां एक बड़े जश्न का आयोजन किया गया था. शादी से कुछ ही देर पहले महारानी एलीजाबेथ ने प्रिंस विलियम को ड्यूक ऑफ केंब्रिज की उपाधि से सम्मानित किया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें