1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विलियम केट की शादी में जर्मन परफ्यूम

१५ अप्रैल २०११

प्रिंस विलियम और केट मिडल्टन की शादी की तैयारियां जोर शोर से. शादी के लिए खास परफ्यूम बनने का काम सौंपा गया है जर्मनी की किम वाइसवांगे को. किम ने परफ्यूम का दाम तो नहीं बताया, लेकिन कहा कि परफ्यूम बहुत खास.

महकती जोड़ीतस्वीर: picture-alliance/dpa

किम वाइसवांगे के परफ्यूम की सूची में दुनिया की कई मशहूर हस्तियां शामिल हैं. मडोना, पियर्स ब्रोसनन और विवियन वेस्टवुड इनमें से कुछ नाम हैं. अब इसी सूची में प्रिंस विलियम और केट मिडल्टन का नाम भी जुड़ने जा रहा है. उन्हें इस शाही जोड़ी के लिए खास परफ्यूम तैयार करने के लिए कहा गया है. 47 वर्षीय किम बताती हैं कि जब उन्हें यह पता चला तो वो हैरान रह गईं, "जब शाही घराने से फोन आया तो मेरी तब दिल की धडकनें ही थम गई थीं."

किम 20 साल से परफ्यूम बनाने का काम कर रही हैं. शाही जोड़ी के लिए कैसी सुगंध तैयार करनी है, यह उन्होंने सोच लिया है. प्रिंस विलियम के लिए लैवेंडर के फूलों वाली सुगंध तैयार की जाएगी, तो केट के लिए उन्हीं के जैसा मादक परफ्यूम तैयार किया जा रहा है. इसमें गुलाब और मेग्नोलिया के फूलों का प्रयोग किया जाएगा. किम कहती हैं, "परफ्यूम केट के व्यक्तित्व से मेल खाता हुआ होना चाहिए." किम का कहना है कि सिर्फ इतना ही जरूरी नहीं है कि परफ्यूम उस इंसान के व्यक्तित्व से मेल खाए, बल्कि यह भी को उस के साथी का परफ्यूम भी उसके साथ तालमेल में हो.

29 अप्रैल को इंग्लैंड में शाही शादीतस्वीर: AP

पहले भी बनाए हैं

परफ्यूम के नाम भी केट और विलियम ही रखे गए हैं और इनकी बोतलें सफेद और काले रंग की हैं. परफ्यूम की कीमत बताने से किम ने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "मैं यह कहना चाहूंगी कि इस समय यह पैसे की नहीं, सम्मान की बात है." प्रिंस विलियम और केट की शादी 29 अप्रैल को होनी है और इस शाही शादी की तैयारियों को काफी हद तक गुप्त रखा जा रहा है.

प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शादी का निमंत्रण पत्रतस्वीर: picture alliance / empics

गौरतलब है कि किम शाही खानदान के लिए नई नहीं हैं. वो पहले प्रिंस चार्ल्स के लिए भी परफ्यूम बना चुकी हैं. दरअसल प्रिंस चार्ल्स का ध्यान किम पर तब गया जब एक दूसरी शादी में उन्होंने एक शाही सदस्य के लिए परफ्यूम बनाया. इस से पहले 2006 में रानी के 80वें जन्मदिन पर भी किम ने ही खास तीन तरह के परफ्यूम बनाये थे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें