1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विलियम केट की शादी में बॉलीवुड ङांस

३ मार्च २०११

प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की शादी में बॉलीवुड को भी बुलावा आया है. कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर और उनकी पत्नी इस शाही शादी में अपने डांस की प्रस्तुति देंगे.

तस्वीर: picture alliance/empics

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की शादी को दशक की सबसे बड़ी शादी कहा जा रहा है. ब्रिटेन के शाही घराने की शादी का रिसेप्शन लंदन में होगा और इसमें हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर अपनी मॉडल पत्नी जेसी रंधावा के साथ लगभग 600 विदेशी मेहमानों के सामने अपने डांस का जलवा बिखेरेंगे.

सूत्रों के अनुसार सोपारकर और उनकी पत्नी रंधावा को इस शाही शादी में अपनी प्रस्तुति देने का प्रस्ताव भेजा गया था और उनकी फीस तय करने के बाद यह सुनिश्चत हो गया है कि बॉलीवुड के ये दो कलाकार इंग्लिश कलाकारों के साथ मिलकर प्रोग्राम की भव्यता को बढ़ाएंगे.

29 अप्रैल को केट मिडलटन और प्रिंस विलियम की शादीतस्वीर: AP

कोरियोग्राफरों ने अपनी प्रस्तुति के लिए बॉलीवुड के 10 गानों की सूची आयोजकों को सौंप दी है. आयोजक इन 10 गानों में से चार को कोरियोग्राफरों की प्रस्तुति के लिए चुनेंगे.

यूके में बॉलीवुड अच्छा खासा चर्चित है और रिसेप्शन में बॉलीवुड कलाकार शाम की अंतिम प्रस्तुति देंगे और इसीलिए उनकी कोशिश होगी कि इस प्रोग्राम का अंत वे धमाकेदार अंदाज में करें.

सोपारकर और रंधावा इससे पहले केटी पैरी और रसैल ब्रांड की शादी में अपने डांस के जलवे बिखेर चुके हैं. इसके अलावा यह जोड़ी पॉप क्वीन मैडोना के 50वें जन्मदिन पर भी परफार्म कर चुकी है.

ब्रिटेन में मशहूर बॉलीवुड डांसतस्वीर: dpa

यह शाही शादी 29 अप्रैल को वेस्टमिनस्टर एबी में होगी और इसका बजट एक करोड़ बीस लाख पाउंड है. सोपारकर रिसेप्शन के खास हिस्से में डिनर डांस के दौरान अपनी प्रस्तुति देंगे. प्रिंस विलियम से सोपारकर की मुलाकात 2005 में मंगल पांडे के सेट पर हुई थी और विलियम ने भारत में बॉलरूम डांस के प्रचार के लिए सोपारकर की सराहना की थी.

रिपोर्टः पीटीआई/एस खान

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें