1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विवेक ओबेरॉय की शादी आज, बड़े नाम नदारद

२९ अक्टूबर २०१०

आज बॉलीवुड स्टार विवेक ओबरॉय की शादी हो रही है. मंत्रोच्चार और शहनाई की आवाज के बीच विवेक और प्रियंका अल्वा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस दौरान कम ही हस्तियां मौजूद होंगी. बड़े नामों के ना होने की चर्चा ज्यादा.

विवेक ओबेरॉयतस्वीर: UNI

गुरुवार रात दूल्हा दुल्हन के रिश्तेदारों और दोस्तों ने जमकर डांस किया. विवेक की नई फिल्म रक्त चरित्र के गाने भी खूब बजे. संगीत के फंक्शन में जाने माने ड्रमर शिवमणि ने भी परफॉर्म किया. और खाने में भारतीय, चाइनीज और कॉन्टिनेंटल व्यंजनों की भरमार रही.

तस्वीर: AP

विवेक की दुल्हन प्रियंका 28 साल की हैं. वह पूर्व राज्य मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी हैं. उन्होंने लंदन से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. उनके दोस्त बताते हैं कि वह शादी में 14 रंगों का लहंगा पहनेंगी.

शादी में आने वाले मेहमानों में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का नाम भी शामिल है. सूत्रों ने कहा, "शादी में बॉलीवुड से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे लेकिन उम्मीद है कि रिसेप्शन में काफी लोग आएंगे." शादी की रिसेप्शन मुंबई में 31 अक्तूबर को होगी.

शादी में कौन शामिल होगा और कौन नहीं इस बात को लेकर पहले ही हंगामा हो रहा है. विवेक को पहली फिल्म कंपनी देने वाले राम गोपाल वर्मा का नाम भी मेहमानों की सूची में नहीं है. उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें नहीं बुलाया गया है. रामू ने कहा, "मुझे विवेक ने बुलाया होता तो मैं जरूरत जाता. लेकिन सच यही है कि मुझे नहीं बुलाया गया है. आप चाहें तो विवेक से पूछ सकते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें