1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विश्व अर्थव्यवस्था में लौट रही है जान

१४ अगस्त २००९

जर्मनी और फ्रांस के आर्थिक मंदी से निकल रहे हैं. दोनों देशों की अर्थव्यवस्था में फिर से तेज़ी आने लगी है. इसके साथ ही दुनिया की छह बड़ी अर्थव्यवस्थाएं मंदी की मार से अब उबरने लगी हैं. इससे शेयर बाज़ार भी गदगद है.

ख़त्म हो रही है मंदीतस्वीर: picture-alliance / Helga Lade Fotoagentur GmbH

जर्मनी और फ्रांस की अर्थव्यवस्था के दूसरे तिमाही नतीजे आते ही दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में रौनक लौट आई. काफी समय बाद अमेरिका से लेकर यूरोप तक के शेयर बाज़ार एक साथ ऊपर बंद हुए.

गुरुवार को जर्मन सरकार के आकंड़ों के मुताबिक अर्थव्यवस्था में दशमलव तीन फीसदी की तेज़ी आई. तीन साल बाद जर्मनी के निर्यात में एक बार फिर तेज़ी देखी जा रही है. चीन से मिलने वाले ऑर्डरों की वजह से निर्यात में क़रीब 7 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है.

सांख्यिकीय विभाग के मुताबिक घरेलू बाज़ार में भी बिक्री बढ़ी है. इन आकंडो़ से उत्साहित जर्मनी के आर्थिक मामलों के मंत्री कार्ल थिओ त्सूगुटनबर्ग कहते हैं, ''जीडीपी के इन आकंड़ों से हम ख़ुश हैं. इनसे पता चलता है कि आर्थिक मंदी का सबसे बुरा दौर अब गुज़र चुका है.''

उधर, साल की दूसरी तिमाही में फ्रांस की अर्थव्यवस्था में भी दशमल तीन प्रतिशत की तेज़ी आई है. फ्रांस के वित्तमंत्री क्रिस्टियान लगार्डे इसे एक हौंसला बढ़ाने वाली सूचना बता रही हैं. उनके मुताबिक तकनीकी आधार पर ये कहा जा सकता है कि हम मंदी की मार से बाहर निकल आए हैं. फ्रांस के निर्यात ने भी तेज़ी का रास्ता पकड़ लिया है.

भारत, चीन और ब्राज़ील जैसे विकाशसील देश पहले ही मंदी की मार से उबर चुके हैं. इन तीनों देशों में एक बार फिर अर्थव्यवस्था पटरी पर तेज़ी से लौट रही है. कई आर्थिक विशेषज्ञ मानते हैं कि तेज़ी से विकास कर रहे इन तीन देशों की वजह से ही मंदी के बादल छंटने लगे हैं. विकसित देशों में अब जापान के बाद जर्मनी और फ्रांस भी मंदी से निकल रहे हैं. लेकिन आर्थिक रूप से ताकतवर कई देश अब भी मंदी की चपेट में ही हैं. अमेरिका और ब्रिटेन के साथ इटली अब भी मंदी की मार में फंसा हुआ है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस जोशी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें