1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विश्व कप के पहले खेल मंत्री छोड़ देंगे कुर्सी

१७ अक्टूबर २०१३

ब्राजील में अगले साल होने वाले फुटबॉल विश्वकप के ठीक 6 महीने पहले खेल मंत्री अपना पद छोड़ देंगे.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

रेबेलो की देखरेख में ब्राजील में 12 स्टेडियम बनाए गए हैं, जो कि दिसंबर तक तैयार हो जाएंगे. ब्राजील के खेल मंत्री अल्दो रेबेलो का कहना है कि इसके बाद वो किसी नए शख्स के लिए अपनी कुर्सी छोड़ेंगे. संघीय संसद में कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य रेबेलो ने 2011 में मंत्री पद का कार्यभार संभाला था. रेबेलो से पहले खेल मंत्री रहे उनकी पार्टी के सदस्य को भ्रष्टाचार के आरोप के बाद इस्तीफा देना पड़ा था. पिछले साल रेबेलो भी एक विवाद में घिर आए थे. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ फीफा के महासचिव जेरोम वाल्के से उन्होंने ने उस बयान के बाद मुलाकात से इनकार कर दिया था, जिसमें वाल्के ने कहा था कि ब्राजील की तैयारी सुस्त है. रेबेलो ने कहा है कि इस्तीफा देकर वे अगले साल अक्टूबर में होने वाले चुनाव में भाग लेंगे.

रोमारियो का हमला

ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी रोमारियो ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ फीफा पर जमकर हमला किया है. साथ ही उन्होंने ब्राजील फुटबॉल संघ पर भी निशाना साधा. रोमारियो ने देशवासियों से अगले साल होने वाले फुटबॉल विश्वकप को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की मांग की है. ब्राजील के पूर्व स्ट्राइकर और संसद सदस्य रोमारियो ने कहा है कि टूर्नामेंट के आयोजन में बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए जा रहे हैं और जरूरी बुनियादी ढांचे पर नहीं जिसकी ब्राजील को जरूरत है.

पैसों की बर्बादी के खिलाफ लोगतस्वीर: picture alliance / GES-Sportfoto

सार्वजनिक सेवाओं पर कम खर्च किए जाने के विरोध में जून में हुए कंफेडरेशन कप के दौरान लाखों लोग सड़क पर उतर आए थे. लोगों की मांग थी कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र में भी खर्च करे.

रोमारियो ने लोगों से अपील की है कि वे अपना विरोध इसी तरह से कायम रखे. अगले साल अक्टूबर में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. रोमारिया ने कहा, ''मैं ये बताना चाहता हूं कि लोग देखें कि उनके पैसे कहां खर्च हो रहे हैं. मुझे भरोसा है कि मेरा संदेश लोगों तक पहुंच रहा है. एक सकारात्मक चीज ये है कि लोग सड़क पर उतर आए हैं और मैं चाहता हूं कि वे अगले साल होने वाले चुनाव तक इसी तरह से प्रदर्शन करते रहें. मुझे आशा है कि वो ऐसा करते रहेंगे."

ब्राजील को 2007 में फुटबॉल विश्वकप की मेजबानी मिली, लेकिन ब्राजील मेजबान शहरों के नाम का ऐलान करने में दो साल पीछे रह गया. कंफेडरेशन कप के दौरान इस्तेमाल में आए 6 स्टेडियम देर से तैयार हुए और उनका बजट भी बढ़ गया और यही कुछ हाल बाकी के 6 स्टेडियमों का भी हो सकता है. इन स्टेडियमों को दिसंबर तक तैयार होना है.

दिसंबर तक 6 और स्टेडियम तैयार हो पाएंगे.तस्वीर: EVARISTO SA/AFP/Getty Images

कम से कम 5 मेजबान शहरों में सार्वजनिक परिवहन योजना अगले साल जून में होने वाले टूर्नामेंट से पहले तैयार नहीं हो पाएगी. कुछ शहरों में मेट्रो और बस लेन बनाने की योजना पूरी तरह से रद्द कर दी गई है. रोमारिया का कहना है कि वो विश्वकप के खिलाफ नहीं है. उनके मुताबिक, ''जिस तरह से धन का इस्तेमाल किया जा रहा है वे उसके खिलाफ हैं. जितना हम विश्वकप को चाहते हैं उतनी इज्जत ब्राजील के लोगों की भी होनी चाहिए. लोग खुलेआम अपने पैसों की बर्बादी नहीं देख सकते.

एए,एनआर (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें