1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विश्व कप तक रहेंगे कर्स्टन कोच

३ फ़रवरी २०१०

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे. कर्स्टन का अनुबंध फरवरी में ख़त्म होने वाला है.

तस्वीर: AP

पहले अटकलें थी कि दक्षिण अफ्रीका के मिकी आर्थर टीम इंडिया के कोच होंगे. कहा जा रहा है कि 6 फ़रवरी से शुरू होने वाले दक्षिण अफ़्रीका और भारत की सीरीज़ के बाद नया अनुबंध दिया जाएगा.

उधर बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि कर्स्टन टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे.

भारतीय टीम ने भी कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि गैरी आगे भी उनके कोच रहेंगे.

अनुबंध का समय बढ़ने के बाद वह 2011 के क्रिकेट विश्व कप तक टीम इंडिया के कोच होंगे. अगले साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के मेज़बान भारत श्रीलंका और बांग्लादेश होंगे.

दक्षिण अफ़्रीका और भारत के बीच हो रही सीरीज़ में दक्षिण अफ़्रीका के कोच पूर्व तेज़ बॉलर कोरी फ़ान जिल हैं.

उधर गैरी कर्स्टन ने एक अख़बार के साथ बातचीत में कहा कि उनसे दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बातचीत की है. दक्षिण अफ़्रीका के कोच मिकी आर्थर ने इंग्लैंड के साथ सीरीज़ ड्रॉ होने के बाद पिछले सप्ताह कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें