1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीएफ़एल बोखुम

२२ जनवरी २००९

कई सालों से शोरगुल से परे वीएफ़एल बोखुम कोशिश किए जा रहा है, कि बुंडेसलीगा में अपनी जगह पक्की की जाए. पिछले साल दूसरे लीग में फ़िसलने का ख़तरा नहीं रहा, और इसकी वजह से इस सत्र में बेशक क्लब का हौसला बढ़ा है.

कोच मार्सेल कॉलरतस्वीर: AP

स्विटज़रलैंड से आए कोच मार्सेल कोल्लर के लिए बोखुम में यह चौथा साल है. वे आम तौर पर चुपचाप रहते हैं. इस साल उनका कहना है कि इतने अच्छे खिलाड़ी उन्हें कभी नहीं मिले थे.

बोख़ुम के डेनिस ग्रोटेतस्वीर: AP

पिछले सालों के दौरान बोखुम के खेल में निखार आया है. कार्यकारिणी के नए सदस्य थोमास ऐर्न्स्ट की राय में एक ओर जहां वे प्रतिस्पर्धी बने हैं, तो दूसरी ओर, क्लब के कर्ज़ भी घटे हैं. एक लंबे अरसे के बाद नए निवेश के लिए खिलाड़ी बेचने को मजबूर नहीं होना पड़ा है.

वापसी

नए खिलाड़ी पाउल „स्लावो“ फ़्रायर और वाहिद हाशेमिआन दरअसल क्लब के लिए पुराने परिचित नाम हैं. उभरते राष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर फ़्रायर लेवरकूज़ेन गए थे, लेकिन उनका सबसे अच्छा वक्त बोखुम में ही बीता है. हाशेमिआन का भी यही किस्सा है – बोखुम से बायर्न और हनोवर जाना उसके लिए कतई सुखद नहीं रहा. अब सुबह के भूले घर वापस आ चुके हैं.

क्या बोखुम को दूसरी लीग में वापस जाना पड़ेगा ? 17 खेलों में 8 हार, 8 ड्रॉ, और जीत सिर्फ़ 1. अंक हैं 11, स्थान तालिका में नीचे से दूसरा. बोखुम के फ़ैन मना रहे हैं कि बाकी बचे खेलों में कोई चमत्कार देखने को मिले.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें