1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीएफ़एल वोल्फ़्सबुर्ग

२२ जनवरी २००९

कोच और मैनेजर के तौर पर फ़ेलिक्स मागाथ का यह दूसरा साल है. पिछले साल उनकी टीम पांचवे स्थान पर थी और इससे उनका काम इस साल कुछ आसान हुआ है.

कितनी आसान है राह?तस्वीर: AP

मागाथ का कहना है कि अब उनकी टीम को इज़्ज़त के साथ देखा जा रहा है. वोल्क्सवागेन कंपनी के इस क्लब में इस साल इटली की राष्ट्रीय टीम के दो खिलाड़ी लाए गए हैं. पालैर्मो के क्लब में खेलने वाले डिफ़ेंडर आंद्रेया बारज़ागली और क्रिस्टियान ज़ाकार्डो. इनके लिए 2 करोड़ यूरो ढीले करने पड़े हैं.

वोल्फ़्सबुर्ग की राह आसान नहींतस्वीर: AP

अब कोई महंगे खिलाड़ी नहीं लाए जाने वाले हैं. टीम ठीक से तैयार करने में अभी और दो साल लगेंगे – मागाथ का कहना है. वे कहते हैं कि फ़िलहाल ट्रांसफ़र के बाज़ार का काम ख़त्म हो चुका है. वैसे एक नए स्ट्राइकर के बारे में सोचा जा सकता है.

लक्ष्य है चैंपियंस लीग

बुंडेसलीगा के अभिजात क्लबों पर हमला जारी रहेगा. मोटे तौर पर लक्ष्य है चैंपियंस लीग तक पहुंचना. मागाथ इस मॉडेल को भविष्यमुखी कहते हैं. यूरोप के स्तर पर आगे बढ़ने के लिए एक मज़बूत साझेदार चाहिए. मागाथ पूरे आत्मविश्वास के साथ कहते हैं – हमारे साझेदार हैं.

बेशक, यह क्लब के लिए एक संतोष की बात है कि उसकी समिति के अध्यक्ष हान्स डीटर प्योच वोल्क्सवागेन कंपनी की वित्तीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. प्योच कहते हैं कि अगर हम कुछ करते हैं, तो क़ायदे से करते हैं. वरना उसे छोड़ देते हैं. यानी कि अगर कोई अच्छा स्ट्राइकर मिल जाए, फिर कंजूसी नहीं की जाएगी.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें