हवाई यात्रा करते समय ऐसे मौके कम ही आते हैं जब एक दूसरा विमान बेहद करीब आ जाए. देखिये इस अद्भुत नजारे को.
विज्ञापन
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे की तरफ दो विमान करीबन एक ही रफ्तार से बढ़ रहे हैं. उड़ान पूरी करने के करीब पहुंचे ये विमान सैन फ्रांसिस्को (एसएफओ) एयरपोर्ट पर लैंड करने की तैयारी कर रहे हैं.
ज्यादा रनवे होने के कारण एयरपोर्ट पर एक ही साथ दो विमान लैंड सकते हैं. यूट्यूब पर डाला गया यह वीडियो एक विमान के भीतर से फिल्माया गया है. पायलटों के मुताबिक मौसम अच्छा हो तो एक साथ दो विमान के उतरने में कोई समस्या नहीं होती.
आम तौर पर समानान्तर लैंडिंग के दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोलर दोनों विमानों को अलग अलग निर्देश देते हैं. कंट्रोलरों का यह बात अच्छे से पता होती है कि निर्देश बेहद स्पष्ट होने चाहिए.
एक ट्रैवल ब्लॉग से बात करते हुए कई बार ऐसी लैडिंग कर चुके पायलट ने कहा, "आम तौर पर समानान्तर लैंडिंग से बचा जाता है क्योंकि अगर तेज हवा की वजह से किसी तरह का व्यवधान हुआ तो विमान टकरा सकते हैं." लेकिन अगर मौसम उड़ान के लिए एकदम मुफीद हो तो इसमें कोई हर्ज नहीं.
बेहद व्यस्त हवाई अड्डों पर जहां हर मिनट में एक विमान उड़ान भरता है या लैंड करता हैं, वहां कई बार समानान्तर लैंडिंग या टेक ऑफ जरूरी हो जाता है. एविएशन सेक्टर बहुत समय से व्यस्त हवाई अड्डों के पास आसमान में हो रहे ट्रैफिक जाम से परेशान है.
खतरनाक हवाई अड्डे
दुनिया भर में हवाई परिवहन लोकप्रिय हो रहा है. लेकिन कुछ हवाई अड्डे ऐसे भी हैं जो उड़ान और लैंडिंग के लिए खतरे से खाली नहीं हैं. कहीं छोटी उड़ान पट्टी तो कहीं खतरनाक ढलान.
तस्वीर: picture alliance/ZB/Daniel Gammert
सिंट मार्टेन, कैरीबिक
प्रिंसेस जूलियाना एयरपोर्ट अपनी सनसनीखेज तस्वीरों के लिए मशहूर है. समुद्री बीच और सड़कों से कुछ ही मीटर की ऊंचाई पर विमान उड़ते हैं. विमान से निकलने वाली तेज हवा गाड़ियों के शीशे को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं. उड़ान के समय लोग बाड़े पर खड़े होते हैं.
तस्वीर: picture alliance/ZB/Daniel Gammert
जिब्राल्टर, स्पेन
यह प्रायद्वीप स्पेन जाने वाले पर्यटकों में अत्यंत लोकप्रिय है, लेकिन यहां आना अत्यंत रोमांचक है. जगह की कमी के कारण हवाई अड्डे का रनवे अत्यंत व्यस्त सड़क से गुजरता है, जिसे हर उड़ान और लैंडिंग के लिए रोकना पड़ता है. दुनिया में और कहीं ऐसी क्रॉसिंग नहीं.
तस्वीर: Jose Luis Roca/AFP/Getty Images
बारा, स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड के बारा द्वीप पर समुद्र की लहरें हवाई परिवहन को तय करती हैं. ज्वार भाटे का पानी आने से उत्तरी अटलांटिक में स्थित हवाई पट्टी डूब जाती है और जहाज का उतरना खतरे से खाली नहीं होता. लेकिन इस द्वीप पर और कोई दूसरा हवाई अड्डा है नहीं.
तस्वीर: Chris Ware/Keystone Features/Getty Images
माले, मालदीव
जहाज पर बैठ कर हवाई पट्टी को देखें तो तुरंत विश्वास हो जाता है कि मालदीव के समुद्र में डूब जाने का खतरा सच्चा है. माले का रनवे चारों ओर से समुद्र के नीले पानी से घिरा है. हुलहुले एयरपोर्ट राजधानी से दो किलोमीटर दूर एक कृत्रिम द्वीप पर बनाया गया है.
तस्वीर: picture alliance/dpa Themendienst
लुकला, नेपाल
जो एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ना चाहता है, उसका लुकला के हवाई अड्डे से बचना मुमकिन नहीं. नहीं तो सात दिन का पैदल सफर. पायलटों को रनवे पर उतरने के लिए पहाड़ की तरफ बढ़ना पड़ता है क्योंकि उसकी ढलान 12 फीसदी है. रनवे के आखिरी छोर पर 600 मीटर की खाई.
तस्वीर: momesso/Fotolia
मदेरा, पुर्तगाल
द्वीप की राजधानी सांता क्रूस के निकट दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में से एक है. रनवे तट के करीब पहाड़ की चोटी पर है. उतरने के कुछ समय पहले तक पैसेंजरों को लगता है कि वे पहाड़ में टकरा रहे हैं. पायलट अंतिम क्षण में जहाज को मोड़ता है.
तस्वीर: crimson/Fotolia
कूर्चेवेल, फ्रांस
कूर्चेवेल के स्की रिजॉर्ट के बीचोंबीच 2007 मीटर की ऊंचाई पर वहां का हवाई अड्डा है, जिसे अल्टीपोर्ट भी कहा जाता है. रनवे सिर्फ 537 मीटर लंबा है और ढलान वाला भी. अब यहां यात्री विमान नहीं आते, सिर्फ शौकिया पायलट निजी विमानों के साथ आते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/World Pictures/Photoshot
पारो, भूटान
पारो हवाई अड्डा भूटान का अकेला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. वह एक गहरी घाटी में 2236 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसकी वजह से यहां उड़ान भरना या लैंड करना सिर्फ अच्छे मौसम में ही संभव है. 1990 तक रनवे सिर्फ 1400 मीटर लंबा था, अब उसे बढ़कर 1964 मीटर कर दिया गया है.
तस्वीर: nyiragongo/Fotolia
तेगुसिगाल्पा, होंडुरास
होंडुरास की राजधानी के हवाई अड्डे पर उतरना तीन तरह से चुनौतीपूर्ण है. एक तो रनवे सिर्फ दो किलोमीटर लंबा है, दूसरे वहां उतरने से पहले पायलट को तीखा मोड़ काटना पड़ता है. उसके पहले उन्हें पहाड़ी इलाके से गुजरना पड़ता है.
तस्वीर: imago stock&people
जेएफके न्यूयॉर्क, अमेरिका
न्यूयॉर्क का जेएफके एयरपोर्ट दो दूसरे हवाई अड्डों ला गार्डिया और नेवार्क के बीच है. यहां पायलटों की चुनौती यह होती है कि वे उन हवाई अड्डों की ओर जा रहे दूसरे विमानों के रास्ते में न आएं.