मेडल या मुकाबला जीतने के लिए खिलाड़ियों को बेहतर खेल के साथ साथ संयोग या किस्मत की जरूरत पड़ती है. यकीन न आए तो खुद देख लीजिए.
विज्ञापन
अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में फाइनल में पहुंचने वाले ज्यादातर खिलाड़ी एक दूसरे से बहुत ज्यादा अलग नहीं होते. स्कूल, कॉलेज, स्टेट और नेशनल लेवल के मुकाबलों को पार कर यहां तक पहुंचने वाले जानते हैं कि उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. लेकिन कभी कभी दुर्भाग्य या सौभाग्य जैसी घटनाएं भी होती हैं. अगर आपको अब भी इस बात पर यकीन न आए तो ये वीडियो देखें.
मसलन पैर में मोच आना, चोट लग जाना, तबियत बिगड़ जाना या हादसे का शिकार हो जाना. ऐसे में खिलाड़ी चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते हैं. तमगे की आस लेकर मुकाबले में पहुंचने वालों को ऐसी स्थिति में निराशा मिलती है. यूसेन बोल्ट, माइकल फेल्प्स जैसे बड़े खिलाड़ी भी ऐसी अजीबोगरीब परिस्थितियों से गुजर चुके हैं.
यह वीडियो 2002 में सॉल्ट लेक में हुए विंटर ओलंपिक्स का है, जहां आइस स्केट रेसिंग के फाइनल में पांच खिलाड़ी पहुंचे. रेस शुरू होने के बाद चार बहुत आगे निकल गए. पांचवें नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी पीछे रह गया. लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ, वो इतना नाटकीय था कि उस पर बामुश्किल यकीन होता है. आगे रहने वाले चारों खिलाड़ी फिनिशिंग लाइन से ठीक पहले गिर गए और पीछे अकेले सही सलामत ढंग से आ रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीत गए.
मारे गए गुलफाम
कई बार हम सब बेहद अजीब सी स्थिति में फंस जाते हैं. हालात ऐसे होते हैं कि कुछ सूझता ही नहीं. देखिये ऐसे ही अजीबोगरीब मामले.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी
ग्रेट ब्रिटेन की यह महिला मोबाइल फोन पर बात करते हुए चल रही थी. उसे पता ही नहीं चला कि सड़क पर मेनहोल खुला हुआ है. बस फिर वही हुआ जिसका डर था.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
वॉशिंग मशीन में
मई 2016, पूर्वोत्तर चीन के फुकिंग शहर में एक शख्स वॉशिंग मशीन में फंस गया. असल में वह वॉशिंग मशीन ठीक करना चाहता था और अंदर से देखने के चक्कर में उसका सिर वॉशिंग मशीन के टब में फंस गया.
तस्वीर: picture-alliance/maxppp
ऐसे निकले
छह दमकल कर्मियों की 40 मिनट की मेहनत के वॉशिंग में फंसे शख्स को निकाला जा सका. वॉशिंग मशीन को बेहद सावधानी से काटा गया.
तस्वीर: picture-alliance/maxppp
जबरदस्त पार्किंग
गाड़ी बैक करने के चक्कर में चीन के ही एक शख्स को लेने के देने पड़े गए. कई घंटे हवा में झूलने के बाद दमकल कर्मियों ने उसे गाड़ी से बाहर निकाला.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
गेट में फंसा बच्चा
मासूमियत और जिज्ञासा से भरे बच्चे आम तौर पर अजीबोगरीब स्थिति में फंस जाते हैं. यह तस्वीर लंदन की है, जहां एक बच्चे का सिर गेट में फंस गया. बेहद सावधानी से दमकलकर्मियों ने बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला.
तस्वीर: Getty Images/Keystone
दूध के डिब्बे में
बेहद होशियार भालू जंगल में भले ही बहुत कम गलतियां करें लेकिन इंसानों के बीच आकर उससे गलती हो ही जाती है. अमेरिका के मैरीलैंड प्रांत में खाना खोजने के चक्कर में एक भालू ने अपना सिर दूध के डिब्बे में फंसा दिया. दमकलकर्मियों ने उसका सिर डिब्बे से निकाला.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
रिम का चक्कर
कैलीफोर्नियां में एक कुत्ते का सिर टायर के रिम में फंस गया. दमकलकर्मियों ने वनस्पति तेल की मदद से कुत्ते का सिर बाहर निकाला.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/J. C. Dowell
बाल बाल बची
दमकलकर्मियों की मदद से महिला बाहर निकली.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/T. Richards
मटके में तेंदुआ
यह घटना भारतीय राज्य राजस्थान की है. पानी के तलाश में तेंदुए ने मटके में सिर डाला और फिर सिर बाहर नहीं निकला. तेंदुआ बड़ी देर तक इधर उधर भागता रहा. वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए को बेहोश कर मटके से मुक्ति दिलाई.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K. Jethi
बस भी डूबती है
बस और ट्रक ड्राइवर अक्सर बाढ़ को हल्के में लेते हैं. न्यूयॉर्क के एक बस ड्राइवर ने भी यही किया. 30 लोगों को ले जा रही यह बस बाढ़ में पलटते पलटते बची. समय पर दमकलकर्मियों ने सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/J. Giles
रास्ते में आग
यह तस्वीर बांग्लादेश की है, जहां बहुमंजिला इमारत की एक मंजिल में आग लग गई. ऊपर वाली मंजिल पर दर्जनों लोग थे. वह नीचे नहीं आ सकते थे क्योंकि नीचे आग थी.
तस्वीर: Getty Images/AFP/F. K. Godhuly
बाल बाल बचे
दमकल कर्मियों ने हाई राइज होल्डिंग क्रेन की मदद से ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों को एक-एक, दो-दो कर निकाला.
तस्वीर: Getty Images/AFP/F. K. Godhuly
एक और कुत्ता
एक बार फिर अमेरिका में ही, लेकिन इस बार इंडियानापोलिस में एक कुत्ता टायर के रिम में फंस गया.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
इस बार दूसरी तरकीब
इंडियापोलिस के दमकलकर्मियों ने सारे जतन कर लिये लेकिन जब कुत्ते का सिर नहीं निकला तो रिम को कटर से काटना पड़ा. कुत्ता सुरक्षित बचा लिया गया.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
गड्ढे में बच्चा
भारत में बच्चों को बोरवेल में गिरना अक्सर सुनाई पड़ता है. दो साल पहले ऐसी घटना चीन में भी हुई. एक बच्चा गड्ढे के चारों ओर खाली छोड़ी जगह में गिर पड़ा.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
बच गई जिंदगी
दमकलकर्मियों ने मेन होल को काटकर बच्चे को सुरक्षित निकाला.