वेस्ट इंडीज ने भारतीय क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा कर आईसीसी के विश्व कप टी20 मुकाबले के फाइनल राउंड में अपनी जगह बना ली. जाहिर है कि भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को इससे गहरी निराशा हुआ होगी, लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने तो उनसे क्रिकेट से सन्यास लेने का ही सवाल पूछ डाला. ऐसे मौकों पर यह सवाल पूछने का चलन तो रहा है लेकिन 34 साल के धोनी को यूं ही कैप्टन कूल नहीं कहा जाता. जिस तरह उन्होंने रिटायरमेंट के सवाल का जवाब दिया, वे आगे भी याद किया जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया पत्रकार ने बस यह जानना चाहा था कि टीम की इस हार के बाद भी क्या धोनी खेलना जारी रखेंगे. इस पर धोनी ने जो किया वह पहले कभी नहीं देखा गया था. उन्होंने उस पत्रकार को अपने पास बुलाकर बराबर में बैठाया और उसके कंधों पर हाथ रख कर उससे पूछा कि "क्या आप चाहते हैं मैं रिटायर हो जाऊं? क्या मैं आपको फिट नहीं लगता?" इस तरह धोनी ने उसी पत्रकार से उसके सवाल का जवाब दिलवाया.
भले ही 2008 में शुरू हुई आईपीएल क्रिकेट की सबसे बड़ा लीग हो लेकिन इसकी बुनियाद ही विवादों पर पड़ी. जब कपिल देव की अगुवाई में इंडियन क्रिकेट लीग बनी, तो इसकी काट के तौर पर बीसीसीआई ने आईपीएल बना डाला. इसके कुछ अहम विवाद.
तस्वीर: Getty Imagesआईपीएल को पैसे छापने की मशीन बनाने वाले बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी ललित मोदी ने पहले तीन सालों में ही आईपीएल को करिश्माई कामयाबी तक पहुंचा दिया. लेकिन वही मोदी वित्तीय अनियमितता में फंस गए. मोदी को पद छोड़ना पड़ा और अब उनके नाम रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है. उन्हें लंदन से भारत लाए जाने के प्रयास हो रहे हैं.
तस्वीर: APकोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान कभी स्टेडियम में सिगरेट पीने, तो कभी गार्ड से उलझ जाने की वजह से आईपीएल में विवादों के साए में रहे. 2012 में उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुछ ऐसा किया कि उनके जीवन भर वहां जाने पर पाबंदी लग गई. हालांकि 2014 में दूसरी बार आईपीएल चैंपियनशिप जीतने के बाद महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने किंग खान से पाबंदी हटा दी.
तस्वीर: Getty Imagesश्रीसंत और आईपीएल विवादों का लंबा रिश्ता है. जब वह किंग्स एलेवन की टीम से खेलते थे, तो उनका झगड़ा भारतीय टीम के स्पिनर हरभजन सिंह से हुआ और कहा जाता है कि भज्जी ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया, बाद में दोनों में सुलह हुई. आईपीएल 6 में दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप गिरफ्तार किया. बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई लेकिन बीसीसीआई ने उनके क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया.
तस्वीर: Hamish Blair/Getty Imagesभारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के लिए आईपीएल बेहद परेशान करने वाला टूर्नामेंट रहा. कोलकाता नाइटराइडर्स ने गांगुली को पहले कप्तानी से हटाया और बाद में टीम से ही निकाल दिया गया. 90 के दशक में मैच फिक्सिंग की गर्त में डूबते चले जा रहे 'भारतीय क्रिकेट के काले दौर’ में बंगाल के इस क्रिकेटर को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. गांगुली ने टीम इंडिया में नई जान डाली.
तस्वीर: APआईपीएल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ल्यूक पोमरबाख ने भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला को छेड़ दिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बैंगलोर टीम के 27 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर आरोप था कि दिल्ली के पांच सितारा होटल मौर्या में उन्होंने महिला के साथ बदतमीजी की. हालांकि बाद में यह मामला ठंडा पड़ गया और पोमारबाख वापस ऑस्ट्रेलिया चले गए.
तस्वीर: APभारत के उभरते हुए लेग स्पिनर राहुल शर्मा और पुणे वॉरियर्स के उनके साथी खिलाड़ी वेन पार्नेल रेव पार्टी के मामले में फंसे. 2012 में मुंबई में ड्रग का इस्तेमाल करते पकड़े गए कई लोगों में ये दोनों भी शामिल थे. शर्मा ने खुद को बेकसूर बताया और कहा कि अगर वह दोषी साबित हुए तो खेल छोड़ देंगे. आरोपों की जांच जारी रही लेकिन 2013 आईपीएल में शर्मा को फिर खेलने का मौका मिला.
तस्वीर: Reuters2012 के आईपीएल के दौरान ही पहली बार स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया, जब एक टेलीविजन चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन करके पांच खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया. इन पांच खिलाड़ियों में डेक्कन चार्जर्स के टीपी सुधींद्र, पुणे वॉरियर्स के मोहनीश मिश्र, पंजाब एलेवन के शलभ श्रीवास्तव और अमित यादव तथा अभिनव बाली शामिल थे. इन्हें सस्पेंड कर दिया गया.
तस्वीर: Getty Images