1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो गेम से जिंदगी का गेम ओवर

२२ नवम्बर २०१२

वीडियो गेम की अंधी लत ने एक और युवक की जान ले ली. थाईलैंड में 24 साल के युवक का शव कुर्सी पर मिला, सामने वीडियो गेम चल रहा था और दूसरी तरफ जिंदगी का गेम ओवर हो चुका था.

तस्वीर: DW/G.Ferreto

थाईलैंड की पुलिस के मुताबिक 24 साल के युवक ने बुधवार पूरी रात वीडियो गेम खेला. सुबह उसका शव कुर्सी पर ही पड़ा मिला. घटना दक्षिण पश्चिमी बैंकॉक की है. स्थानीय पुलिस अधिकारी चायचना बुनरोद के मुताबिक, "उसे गेम की लत थी. वह मुश्किल से ही सोता था. अक्सर पर वह रात को गेम खेलना शुरू करता और सुबह तक खेलता रहता."

पूर्वी एशिया में इस साल यह तीसरा मामला है जब वीडियो गेम की लत से किसी युवा की मौत हुई है. फरवरी में ताइवान में 23 घंटे लगातार वीडियो गेम खेलने के बाद एक किशोर की मौत हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि किशोर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. कच्ची उम्र में दिल के दौरे से मौत होना असामान्य है.

यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख 23-25/11 और कोड 2468 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: Fotolia/Yuri Arcurs

जुलाई में ताइवान में ही वीडियो गेम की लत की वजह से एक और किशोर की जान गई. 18 साल का वह किशोर दो दिन तक इंटरनेट कैफे में प्राइवेट रूम बुक करा कर वीडियो गेम खेलता रहा. दो दिन बाद जब उसे जगाया गया तो वह दो कदम चला और गिर पड़ा, उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. कंप्यूटर हिस्ट्री से पता चला कि उसे लगातार 40 घंटे वीडियो गेम खेला था. मेडिकल जांच में पता चला कि लगातार एक ही ढंग से बैठे रहने की वजह से उसके शरीर में रक्त का प्रवाह गड़बड़ा गया था और कई अंग शिथिल पड़ चुके थे.

ओएसजे/एनआर (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें