ईरान के रेजा पारास्तेस, अगर फुटबॉल का निक्कर और जर्सी पहन कर लियोनेल मेसी के सामने चले जाएं, तो बहुत मुमकिन है कि मेसी भी चकरा जाएं. रेजा बिल्कुल लियोनेल मेसी की तरह दिखते हैं. कद काठी, शरीर की बनावट और चेहरे के हाव भाव भी बिल्कुल मेसी जैसे हैं.
ईरान के हमादेन शहर में रहने वाले रेजा ने कुछ समय पहले बार्सिलोना की 10 नंबर की जर्सी खरीदी. फिर उन्होंने दाढ़ी बढ़ायी, बाल भी बार्सिलोना के सुपर फुटबॉलर मेसी की तरह कटवाए. उनमें हल्का रंग भी करवा लिया. इसके बाद वह जर्सी पहनकर बाजार निकल पड़े. फिर क्या था, 25 साल के रेजा के आस पास लोगों का मजमा लग गया.
लोगों के हूजूम को कम करने के लिए पुलिस ने रेजा को हिरासत में ले लिया. हालांकि उन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया गया. रेजा कहते हैं, "लोग अब मुझे ईरानी मेसी कहते हैं. वो चाहते हैं कि मैं मेसी की नकल भी करूं. जब मैं कहीं जाता हूं तो लोग हैरान हो जाते हैं. लोगों को खुश होता देख मुझे भी अच्छा लगता है." रेजा को लगता है कि अब टीवी या फिल्मों में मेसी का रोल भी निभा सकते हैं.
(होश उड़ा देगी इनकी कमाई)
फुटबॉल स्टार्स की कमाई आपके होश उड़ा देगी. 2016 में फाब्रेगास डेढ़ अरब रुपये कमाकर दसवें नंबर पर रहेंगे. फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक ये हैं 2016 के सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी.
तस्वीर: picture alliance/augenklick/firo Sportphotoक्लबः रियाल मैड्रिड, देशः पुर्तगाल कमाईः $82 मिलियन यानी करीब 5.48 अरब रुपये
तस्वीर: picture alliance/augenklick/firo Sportphotoक्लबः बार्सिलोना, देशः अर्जन्टीन कमाईः $77 मिलयन यानी करीब 5.15 अरब रुपये
तस्वीर: picture-alliance/ZumaPress/P. Barrenaक्लबः पैरिस सॉं जर्मॉं, देशः स्वीडन कमाईः $3.7 करोड़ यानी करीब 2.47 अरब रुपये
तस्वीर: picture-alliance/dpa/EPA/Y. Valatक्लबः बार्सिलोना, देशः ब्राजील कमाईः $36 मिलियन यानी करीब 2.40 अरब रुपये
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Garciaक्लबः रियाल मैड्रिड, प्रांत: वेल्स, ग्रेट ब्रिटेन कमाईः $34 मिलियन यानी 2.27 अरब रुपये
तस्वीर: Reuters/C. Recineक्लबः मैनचेस्टर युनाइटेड, देशः इग्लैंड कमाईः $26 मिलियन यानी 1.73 अरब रुपये
तस्वीर: Reuters/C. Recineक्लबः मैनचेस्टर सिटी, देशः अर्जन्टीना कमाईः $24 मिलियन यानी 1.60 अरब रुपये
तस्वीर: Getty Images/AFP/O. Scarffक्लबः बार्सिलोना, देशः उरुग्वे कमाईः $23 मिलियन यानी 1.53 अरब रुपये
तस्वीर: Reuters/S. P. Livepicक्लबः चेल्सी, देशः बेल्जियम कमाईः $22 मिलियन यानी 1.47 अरब रुपये
तस्वीर: Reuters/Andrew Winningक्लबः चेल्सी, देशः स्पेन कमाईः $21 मिलियन यानी 1.40 अरब रुपये
तस्वीर: Reuters/Eddie Keogh ओएसजे/आरपी