आम तौर पर बिल्ली का सामना होते ही चूहे के प्राण सूख से जाते हैं. रफ्तार और चपलता में वह फुर्तीली बिल्ली की बराबरी नहीं कर सकता. यही वजह है कि बिल्ली करीब हो तो चूहा दुबक जाता है. अगर उसने बिल्कुल भी हलचल नहीं की तो बचने का मौका मिल जाता है, लेकिन अगर जरा भी हरकत हुई तो शिकार में माहिर बिल्ली काम तमाम कर देती है.
लेकिन रूसी चूहा इस धारणा को उल्टा पुल्टा कर देता है. तेज दांतों के लिए मशहूर वयस्क रूसी चूहा बेहद गुस्सैल भी माना जाता है. छोटे आकार के बावजूद यह चूहा हमलावर पर झपट पड़ता है. यकीन न आए तो यह वीडियो देखें.
इस चूहे का असली नाम जायंट मोल रैट या रशियन मोल रैट है. कजाखस्तान और दक्षिणी रूस में पाया जाने वाला यह चूहा जमीन के भीतर बिल में रहता है. जड़ और तने खाने वाला यह चूहा अपने कैंची जैसे तेज दांतों के लिए मशहूर है. दिलचस्प बात यह भी है कि इस चूहे के दांत पूरी जिंदगी बढ़ते रहते हैं. ऊपर और नीचे के दांतों को आपस में घिसकर यह उनका आकार नियंत्रण में रखता है और उन्हें धारदार भी बनाए रखता है.
शेर और बिल्ली या जिराफ और बतख की दोस्ती..सुनने में थोड़ी अजीब हो सकती है लेकिन है एकदम पक्की.. देखेंदोस्ती की कुछ ऐसी ही मिसालें.
तस्वीर: picture alliance/newscomजानवरों के बीच अकसर अजीबोगरीब दोस्ती देखने को मिलती हैं. दिलचस्प बात यह है कि वह ज्यादातर ऐसी जगह दिखती हैं जहां जानवर बाड़े में बंद रहते हैं. बार्सीलोना चिड़ियाघर में बेबी जिराफ "बा-बा" एक बत्तख के साथ खेलने में मगन है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa"तान" नाम का यह कुत्ता तीन महीने के बंदर की रक्षा करता है. बंदर को भी इस कुत्ते में अपनी मां दिखती है. इसके फर में चिपककर उसे बहुत अच्छा लगता है. तान थाइलैंड के तुआंग लुआंग मंदिर के आस पास बंदर को घुमाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpaसीराचा नाम के इस फार्म में पर बाघ सुअर, कुत्तों और बंदरों के साथ बड़े होते हैं. तीन साल साईमाई बाघ पिंजड़े में तीन महीने के सुअर के साथ रहता है और उसके साथ सट कर सोता है. आम तौर पर छोटे जानवरों का शिकार करते हैं लेकिन साईमाई अलग है.
तस्वीर: picture-alliance/dpaइस मादा भालू का नाम है चूही. इसने 10 साल से भी ज्यादा मूशी नाम की बिल्ली के साथ बिताया और एक ही थाली से खाना खाया. बाद में बिल्ली ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद से भालू मायूस है.
तस्वीर: picture-alliance/dpaकभी फैंटम के किस्सों में होता था कि फैंटम अपने कुत्ते को लोमड़ी बताता था. जर्मनी के नोयुरपीन शहर में कुत्ता और लोमड़ी एक साथ रहते हैं और लोमड़ी वे आदेश भी समझती है, जो कुत्तों के लिए होता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpaचीनी प्रांत शादोंग की यह कुतिया गर्व से कह सकती है कि उसने बाघ के बच्चों को दूध पिलाया है. जन्म के बाद बाघिन ने अपने चार बच्चों को अलग कर दिया. दो की मौत हो गई और बाकी के दो आराम से रहते हैं.
तस्वीर: dapdसर्बिया के गांव बांचारेवो में सुअर और बिल्ली अकसर मिलकर खेलते हैं. मालिक का कहना है कि इसकी वजह यह है कि दोनों शुरू से ही एक दूसरे को जानते हैं और उनके लिए यह आम बात है.
तस्वीर: picture alliance/dpaचीन के गुइझू प्रांत के एक फार्म में कई जानवर एक साथ रहते हैं. उनकी दोस्ती भी हैरत भरी होती है. जैसे कि यह मुर्गी सोने के लिए कुत्ते के पीठ को बिस्तर बना लेती है.
तस्वीर: picture alliance/newscom