क्रिसमस से ठीक पहले तीन बार फुटबॉलर ऑफ द ईयर रहे 30 वर्षीय क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फैंस के लिए अपने घर का दरवाजा खोला. पुर्तगाल के लिए 123 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके रोनाल्डो को अपने कुत्ते पर खास नाज है क्योंकि वह हमेशा खामोश रहता है. घर दिखाते हुए रोनाल्डो ने बहुत सारे स्कैंडलों के गवाह रहे अपने बेडरूम को दिखाने से भी परहेज नहीं किया.
सबसे खास बात रोनाल्डो का डाइनिंग टेबल है. विश्व सितारा नाश्ता करते हुए भी खुद को देखता है. खाने की मेज के ठीक बगल में उनकी खुद की तस्वीरें टंगी हैं. और वह फुटबॉल स्टार कैसा जिसके अपने घर में खेलने का मैदान न हो. ड्रॉइंग रूम के ठीक बाहर स्विमिंग पूल और उसके पीछे प्रैक्टिस का मैदान है. लड़कियों में लोकप्रिय रोनाल्डो खुद के फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. इस बार स्विमिंग पूल और फुटबॉल के मैदान के पास उन्होंने क्रिसमस के मौके पर तीन-तीन क्रिसमस ट्री सजाए.
5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल के फुंशाल में पैदा हुए रोनाल्डो 2009 में उस समय के सबसे महंगे ट्रांसफर के बाद से स्पेनी क्लब रियाल मैड्रिड के लिए खेलते हैं. इस समय वे पुर्तगाल की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान भी हैं. उन्होंने देश के लिए सबसे ज्यादा गोल किए हैं. 123 मैचों में 55 गोलों के साथ उनका रिकॉर्ड है.
एमजे/एसएफ (यूट्यूब)
देखते हैं कुछ चर्चित सितारों और उनके स्मार्ट, सुंदर और सेक्सी पार्टनरों के साथ.
तस्वीर: picture-alliance/dpaफैशन पत्रिका वोग के पहले पन्ने पर पुर्तगाल के सितारे क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी रूसी गर्लफ्रेंड इरीना शायक की तस्वीर. तस्वीर ली है पेरू के फोटोग्राफर मारियो टेस्टीनो ने.
तस्वीर: picture-alliance/dpaबार्सिलोना के लिए खेलने वाले ब्राजील के सितारे नेमार की मॉडल गर्लफ्रेंड गाब्रिएला लेंजी. लेंजी बार्सिलोना ब्राइडल वीक के दौरान स्पेन के डिजाइनर रोजा क्लारा की ड्रेस पेश कर रही हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpaबायर्न म्यूनिख के बास्टियान श्वाइनश्टाइगर अपनी दोस्त सारा ब्रांडनर के साथ म्यूनिख के प्रसिद्ध अक्टूबर फेस्ट बीयर मेले में. इस साल जर्मनी को चोट से परेशान उप कप्तान से काफी उम्मीदें हैं.
तस्वीर: Getty Imagesपिछले वर्ल्ड कप के दौरान अपने बॉयफ्रेंड और स्पेन के कप्तान इकर कासियास का इंटरव्यू लेने के कारण सेरा कार्बोनेरो सुर्खियों में रहीं. वर्ल्ड कप के दौरान उनकी सबसे ज्यादा तस्वीरें खिंचीं.
तस्वीर: imago/alterphotosजर्मन खिलाड़ी मेसुत ओएजिल की पार्टनर मैंडी कैप्रिस्टो प्रसिद्ध गायिका हैं. जर्मन मां और इतालवी पिता की संतान मैंडी ने जर्मनी के पॉप ग्रुप मोनरोजे की सदस्य के रूप में ख्याति पाई.
तस्वीर: imago/Future Imageअर्जेंटीना के लियोनेल मेसी दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर में शुमार होते हैं. 2013 का बलोन डे ओर लेने के बाद मेसी अपनी गर्लफ्रेंड अंटोनेला रोकूजो के साथ. दोनों का एक बेटा भी है.
तस्वीर: imago/GEPA picturesयोलांथे स्नाइडर काबाऊ स्पेनी डच अभिनेत्री और टीवी कलाकार हैं. वे नीडरलैंड्स की राष्ट्रीय टीम में खेलने वाले वेस्ली स्नाइडर की पत्नी हैं. दोनों ने वर्ल्ड कप के तुरंत बाद शादी की थी.
तस्वीर: imago/Milestone Mediaम्यूनिख के खिलाड़ी बीयर फेस्टिवल नहीं छोड़ते. सेमी खदीरा अपनी गर्लफ्रेंड लेना गेर्के के साथ.
तस्वीर: picture-alliance/dpa