1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: दिल पिघला देगा ये भोलापन

२३ जून २०१६

बच्चे बेहद मासूम, भोले और निडर होते हैं. लेकिन इसी खूबी के चलते वो कई बार गजब की शरारत कर बैठते हैं.

Deutschland Beginn der Sommerferien
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Pilick

बच्चों के सामने ढंग से व्यवहार करें. यह सलाह यूं ही नहीं दी जाती. असल में बच्चे बड़ों की देखा देखी करते हैं. लेकिन ऐसा करने में वे कई बार ऐसा कुछ कर जाते हैं कि लोग हंस हंस के पागल हो जाते हैं. अलग अलग क्लिप्स और तस्वीरों से तैयार किया गया यह वीडियो, ऐसे ही पलों को दिखाता है.

कभी वो पेंट में लथपथ दिखाई पड़ते हैं, तो कभी मासूमियत से बड़ों को परेशान करते हुए. असल में बच्चों को न तो चोट का डर होता है, न ही मृत्यु का. उन्हें इन चीजों का जरा भी अंदेशा नहीं होता है. लिहाजा वो कहीं भी घुस जाते हैं.

मनोविज्ञान पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों का दावा है कि इंसान पांच साल की उम्र तक 80 फीसदी चीजें सीख जाता है. उसके बाद पूरी जिंदगी वह सिर्फ 2 से 10 फीसदी चीजें सीखता है. बड़े होकर हम किस परिस्थिति में कैसे व्यवहार करेंगे इसकी कुंजी भी हमारे बचपन में छुपी है.ॉ

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें