फिलीपींस के सिलबन विज्ञान जगत को हैरान कर चुके हैं. उन्हें सुपरह्यूमन भी कहा जाता है. बाजाओ कबीले के सिलबन बिना किसी ऑक्सीजन के समंदर की गहराई में उतरते हैं. वह 65 फुट की गहराई में पांच मिनट तक रह सकते हैं.
इस दौरान वह तल पर आराम से पैदल चलते हैं और बरछे की मदद से मछली या किसी दूसरे समुद्री जीव का पीछा करते हैं. पानी के भीतर उनका दिल हर मिनट 72 के बजाए सिर्फ 30 बार धड़कता है. गहरे पानी के दबाव उनके फेफड़ों को कस देता है लेकिन इसके बावजूद सिलबन आराम से शिकार में लगे रहते हैं.
आखिर वह ऐसा कैसे कर पाते हैं, यह रहस्य है. वैज्ञानिकों को लगता है कि क्रमिक विकास के दौरान अलग अलग इलाके के लोगों में जरूरतों के हिसाब से कुछ खास गुण विकसित हुए. थाइलैंड और भारत के अंडमान में रहने वाले मेकोन कबीले के लोग भी समुद्र में गहरा गोता लगाने और पानी के भीतर पूरी स्पष्टता से देखने के लिए मशहूर है. शायद आराम तलब होती जिंदगी के बीच दुनिया के कुछ हिस्सों में अब भी खास गुण बचे हैं.
कुदरत की सबसे ज्यादा अहमियत समझने वाले आदिवासी दुनिया भर में अनूठे तरीकों से इसकी रक्षा कर रहे हैं.
तस्वीर: Toby Nicholas/ Survivalब्राजील की आवा जनजाति की महिलाएं बंदरों के अनाथ हो गए बच्चों का खयाल रखती हैं. इन दिनों उनके जंगलों में गैरकानूनी ढंग से पेड़ों की कटाई हो रही है. यहां तक कि जमीन की बढ़ती चोरी और हमलों के बीच उनका खुद का अस्तित्व खतरे में आ गया है.
तस्वीर: Domenico Pugliese/Survivalअर्जेंटीना की विची जनजाति के लोग नदी की सतह पर होने वाली मामूली हलचल के आधार पर मछली का शिकार करते हैं. आदिवासियों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था सरवाइवल इंटरनेशनल का मानना है कि आदिवासियों ने समय के साथ अपना हुनर भी बढ़ाया है.
तस्वीर: John Palmer/Survivalआदिवासी जातियों को प्रकृति के संकेतों का पता होता है. अंडमान में रहने वाले मोकेन आदिवासियों की नजर आम लोगों की नजर से काफी तेज होती है. समुद्र तल में बैठी मछलियों और जीवों को खाने के लिए ढूंढ निकालने की उनमें अलग ही क्षमता है.
तस्वीर: James Morgan/Survivalप्रमोकेन समुदाय का इतिहास समुद्र, वायु और चन्द्रमा के चक्र की जानकारियों से भरा है. उन्हें समुद्र की खतरनाक लहरों के बारे में पता चल जाता है. 2004 में सुनामी से पहले ही मोकेन के बड़े बूढ़ों ने इस खतरे से आगाह कर दिया था और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले गए थे.
तस्वीर: Cat Vintonजंगलों में रहना मुश्किल तो है लेकिन इन्हें शिकार करने की जुगत पता है. बोर्नियो के वर्षा वनों में रहने वाले आदिवासी जंगली सुअर के शिकार के लिए इस तरह के पाइप का इस्तेमाल कर खास पेड़ों से निकला जहर फूंकते हैं, जिससे जानवरों के दिल की धड़कन रुक जाती है.
तस्वीर: Victor Barro/Survival1960 तक बोर्नियो के आदिवासी जंगलों में खानाबदोश जीवन जीते थे. वे पत्तियों और पेड़ों की डंठलों का इस्तेमाल कर एक जटिल सिग्नल सिस्टम के जरिए एक दूसरे को संदेश भेजा करते थे. उनकी भाषा में इसे ऊरू कहते हैं. खेती और पनबिजली बनाने के लिए जंगल काट दिए गए हैं.
तस्वीर: Sophie Grig/Survivalसमय के साथ आदिवासियों ने अपने इलाज के देसी तरीके और दवाइयां भी खोज निकाली हैं. पेड़ की छाल से आंखों का इलाज और खुशबूदार पत्तियों से जुकाम का इलाज. पश्चिमी चिकित्सा की कई औषधियों में इस्तेमाल होने वाले तत्वों की खोज आदिवासियों ने ही की है.
तस्वीर: William Milliken/Survivalतंजानिया के हजदा आदिवासी समुदाय के हथियार उनके माहौल और जरूरतों के अनुकूल बनाए गए हैं. अपने धनुष का तार वे पशुओं के ऊतकों से और बाण लकड़ी से बनाते हैं. बाण की नोक को वे झाड़ियों से निकाले गए जहरीले अर्क में डुबोते हैं.
तस्वीर: Joanna Eede/Survival Internationalकुछ पशु पक्षियों से हजदा जाति के लोगों ने दोस्ती भी कर ली है. ये चिड़ियां पेड़ों पर फुदक फुदक कर उन्हें मधुमक्खियों के छत्ते का पता बताती हैं. मधुमक्खियों को धुएं से भगाकर शहद निकाला जाता है. इन चिड़ियों को इनाम में बचा हुआ शहद मिलता है.
तस्वीर: Joanna Eede/Survival Internationalआदिवासियों को अपने आसपास के पशुओं की आदतों और आवाजों का भी खूब अंदाजा होता है. जानवरों को झाड़ियों से बाहर बुलाने के लिए वे अक्सर इसी हुनर का इस्तेमाल करते हैं. साइबेरिया के शिकारी बारहसिंघे के बच्चे की ऐसी आवाज निकालते हैं कि जैसे वह अपनी मां को पुकार रहा हो.
तस्वीर: Kate Eshelby/Survivalसाइबेरिया के आदिवासियों के बीच बारहसिंघा सबसे पसंदीदा शिकार है. वे इसे कच्चा, उबालकर या ठंडा करके भी खाते हैं. खून को भी अलग नहीं करते जिसमें अच्छी मात्रा में विटामिन होता है. बारहसिंघे के दूध में भैंस के दूध के मुकाबसे 6 गुना ज्यादा वसा होती है.
तस्वीर: Steve Morganआवा आदिवासी इस बात का भी खयाल रखते हैं कि वे संसाधनों का जरूरत भर ही इस्तेमाल करें.
तस्वीर: Toby Nicholas/ Survival