1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: नन्हे मुर्तजा का एक ख्वाब पूरा

२६ फ़रवरी २०१६

मेसी के नाम की पॉलिथिन पहन कर फुटबॉल खेलने वाले अफगानी बच्चे को खास तोहफा मिला है. खुद लियोनेल मेसी ने अफगानिस्तान के मुर्तजा को दो टीशर्ट भेंट की हैं.

तस्वीर: Mahdi Ahmadi

फुटबॉल जगत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेसी ने पांच साल के मुर्तजा के लिए दो टीशर्टें लीं. दोनों टीशर्टों पर नंबर 10 और मेसी लिखा हुआ था. अर्जेंटीना और बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के सुपरस्टार ने दोनों पर अपने दस्तखत भी किये.

इसके बाद यूनिसेफ की मार्फत मेसी ने यह तोहफा अपने नन्हे अफगानी फैन मुर्तजा के लिए भिजवाया. जल्द ही तोहफा अफगानिस्तान पहुंच गया, जहां यूनिसेफ ने उसे मुर्तजा को सौंपा. पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ. फिर पिता के साथ टीशर्ट लेने पहुंचा मुर्तजा यकीन होने पर खुशी से फूला नहीं समाया. वह बात भी नहीं कर सका, बस हैरान होकर हंसता रखा. और फिर टीशर्ट पहनकर लियोनेल मेसी की तरह हाव भाव करते हुए फुटबॉल खेलने लगा.

मुर्तजा पूर्वी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में रहता है. गरीबी के चलते उसके पिता उसके लिए मेसी की असली टीशर्ट नहीं खरीद सके. बच्चे की जिद पूरी करने के लिए बड़े भाई ने आसमानी और सफेद धारी वाली पॉलिथिन पर 10 नंबर और मेसी लिख दिया. मुर्तजा इसे पहकर फुटबॉल खेलने लगा और खुद को मेसी समझने लगा.

फेसबुक और ट्विटर के जरिये उसकी यह तस्वीर दुनिया भर में फैली. तस्वीर पर लियोनेल मेसी की भी नजर पड़ी. इसके बाद मेसी ने वादा किया कि वो मुर्तजा से मुलाकात करेंगे. फिलहाल मेसी ने टीशर्ट भेजी हैं. मुलाकात का कार्यक्रम बार्सिलोना और अफगान फुटबॉल संघ तय कर रहे हैं.

ओएसजे/आरपी (यूनिसेफ)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें