1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: बच्चों ने दिया बड़े सवाल का सरल जवाब

१८ मार्च २०१६

कई बार बच्चे जटिल सवालों के आसान जवाब देकर बहुत कुछ समझने में मदद कर देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब लड़कों और लड़कियों के समान काम के लिए अलग अलग भुगतान दिया गया.

तस्वीर: information/colourbox

कई बार बच्चे जटिल सवालों के आसान जवाब देकर बहुत कुछ समझने में मदद कर देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब लड़कों और लड़कियों के समान काम के लिए अलग अलग भुगतान दिया गया.

इस वीडियो में बेहद सरल अंदाज में समाज में महिलाओं के साथ हो रहे असमान बर्ताव की तरफ ध्यान खींचा गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चों को घरेलू काम करने के लिए दिया जाता है. बच्चों में लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं. काम खत्म होने पर जब उन्हें पैसे दिए जाते हैं तो उनकी प्रतिक्रिया हैरानी भरी होती है.

लड़कों और लड़कियों को जब अलग अलग पैसे दिए गए तो दोनों का ही यही सवाल था कि जब काम समान है तो भुगतान में भेदभाव क्यों. दुनिया भर में कई अहम पेशों में महिलाओं को पुरुषों से कम भुगतान मिलता है. इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी बहस भी छिड़ी है और मानवाधिकार संगठन इसका कड़ा विरोध करते हैं. यहां तक बॉलीवुड और हॉलीवुड में भी हीरोइनों की तनख्वाह हीरो के मुकाबले कहीं कम है.

बच्चों में अगर बचपन से ही सामाजिक समानता जैसे अहम मामलों के बारे में समझ विकसित की जाए और उन्हें समानता का सही अर्थ समझने में मदद की जाए, तो आने वाले समय में बेहतर विश्व की कल्पना करना आसान होगा.

एसएफ/एमजे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें