1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: माउंट एवरेस्ट की डरावनी दरारें

२१ अप्रैल २०१७

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का ख्वाब बहुत से लोग देखते हैं, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए फौलाद जैसे कलेजे की जरूरत पड़ती है. यकीन न आए तो इस वीडियो को देख लीजिए.

Rettungsaktion am Mount Everest Lawine 19.04.2014
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पृथ्वी की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट तक पहुंचने के लिए कई बाधाओं को पार करना पड़ता है. 8.8 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई के दौरान बीच-बीच में कई दर्रे भी आते हैं. कुछ की गहराई तो कोई सौ मीटर है. बर्फ की इन दरारों में एक बार जो चीज अंदर गई, वो शायद ही कभी वापस लौटे.


माउंट एवरेस्ट के 8,848 मीटर ऊंचे शिखर तक पहुंचने के लिए पर्वतारोहियों को ऐसे ही हालात से गुजरना पड़ता है. कभी कभार तो ऐसे मौके आते हैं कि नेपाल के जाबांज शेरपा भी घबरा जाते हैं. ऐसी दरारों को सीढ़ियां जोड़कर पार किया जाता है. लेकिन ऐसा करना आसान नहीं. एक बार उस पार जाने के बाद वापसी में ऐसी दरारों को फिर से पार करना पड़ता है. इस दौरान हवा का तेज झोंका आया तो इंसान संतुलन खोकर खाई में गिर सकता है.

एवरेस्ट की चढ़ाई के दौरान अब तक करीब 300 पर्वतारोही मारे जा चुके हैं. इनमें से ज्यादातर की मौत गिरने या फिर ऐसी दरार में समाने, गिरने या हिमस्खलन से हुई है.

(दुनिया की टॉप 10 चोटियां)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें