1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: यौनकर्मी से शेयर मार्केट के गुर

६ अप्रैल २०१६

सकारात्मक रवैया और असली प्रगति की मिसाल पेश करता फिल्मकार इम्तियाज अली का यह वीडियो 5 मिनट में ही आपके जमी जमाई धारणा को चकनाचूर कर सकता है, देखिए...

तस्वीर: Getty Images/AFP/Munir uz ZAMAN

'जब वी मेट' और 'ये जवानी है दिवानी' जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्माता इम्तियाज अली कुछ जरूरी मुद्दों की ओर ध्यान खींचने के लिए छोटी फिल्में भी बनाते आए हैं. अपनी नई शॉर्ट फिल्म #IndiaTomorrow में एक यौनकर्मी के मुंह से उसके पास गए व्यक्ति को शेयर मार्केट में निवेश पर सलाह देते देखना चौंकाता है. फिल्म के इन 5 मिनटों के अंत में जैसे कोई शीशा चटककर टूटता है. यह कांच उन बने बनाए विचारों का है जो हर इंसान को एक खास सांचे में ढाल कर देखता है. आम धारणा यह होगी कि भला एक यौनकर्मी को शेयर मार्केट की क्या समझ होगी. वीडियो में सिर्फ उस एक इंसान की ही आंखें फटी नहीं रह जातीं, बल्कि हर देखने वाला सोचने को मजबूर होता है.

अनुराग कश्यप और सुजॉय घोष जैसे कुछ और फिल्मनिर्माता भी समय समय पर ऐसी दमदार शॉर्ट फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म की मुख्य चरित्र एक यौनकर्मी है जिसे समाज में आमतौर पर हिकारत या बेचारगी से देखा जाता है. मगर इस वीडियो में ऐसी ही एक महिला की काबिलियत, तैयारी, सपने और अपनी योजनाओं को पूरा करने का पूरा आत्मविश्वास दिखाता है. हालांकि इसे सेक्स कारोबार में लगी महिलाओं के जीवन के लिए एक बेहद महत्वाकांक्षी और सकारात्मक तस्वीर माना जा सकता है. क्योंकि कम उम्र में अगवा कर लाई गई या जबरन यौनकर्म में धकेली गई लड़कियों के जीवन में कई तरह की परेशानियां, हिंसा और असुरक्षाएं होती हैं. फिर भी बाहर से हमेशा अंधेरी सी दिखने वाली उनकी दुनिया में यह वीडियो एक उम्मीद की किरण सा लगता है.

आरपी/आईबी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें