1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: रंगों का अद्भुत नजारा

ईशा भाटिया२५ अप्रैल २०१६

कई बार विज्ञापनों में या फिर बॉलीवुड के गानों में स्लो मोशन में जब आप रंग देखते हैं तो वे इतने खूबसूरत नजर आते हैं कि आप सोचने लगते है कि आखिर इसे शूट कैसे किया होगा. यह वीडियो आपको इस सवाल का जवाब देगा.

Holi-Festival Indien
तस्वीर: Getty Images/AFP/Str

खास कर ऐसे विज्ञापन और गाने जिनमें होली का त्योहार दिखाया गया हो, उनमें इस तरह के शॉट देखने को मिलते हैं. अक्सर इनमें स्पेशल इफेक्ट भी मिले होते हैं लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता. इस वीडियो में देखें कि कैसे वो, जो हमारी आंखें नहीं देख पातीं, कैमरा उसे भी देख लेता है.

इस वीडियो को बनाने वाले ये दो लोग रंगों को कभी ड्रम सेट के ढोल पर तो कभी मजीरे पर रखते हैं और फिर उन्हें उड़ाते हैं. पहले आप साधारण कैमरे की नजर से इसे देखते हैं और उसके बाद यही चीज जब 4के रेजोल्यूशन में दिखाई जाती है और वह भी स्लो मोशन में, तो नजारा ही कुछ और होता है. महज एक सेकंड में बिखरे रंगों को आप एक मिनट तक धीमी गति में जब देखते हैं, तो कतरा कतरा साफ साफ नजर आता है.

जर्मन होली के रंग

04:38

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें