यह वीडियो हैरान करने वाला है. आसमान में दिख रहे तीन सूरज नजरों का धोखा लगते हैं. लेकिन यह हकीकत है. रूस में यह नजारा देखा गया और यह पहली बार भी नहीं हुआ है. खासकर रूसी शहर चेलीआबिंस्क को इस तरह के करिश्मे देखने की आदत है. यह वही शहर है जहां 2013 में 570 किलो भारी उल्कापिंड गिरा था. टूटते तारों के साथ साथ यहां रहने वालों को सर्दी के मौसम में तीन सूरज देखने की भी आदत है.
दरअसल वीडियो में जो दिख रहा है, उसे "हेलो इफेक्ट" कहते हैं. यह कुछ कुछ वैसा ही है जैसा इंद्रधनुष का बनना. फर्क इतना है कि इंद्रधनुष बरसात में पानी के कारण बनता है और यह इफेक्ट बर्फ के कारण. दोनों ही मामलों में पानी और बर्फ रोशनी को परावर्तित करते हैं, जिस कारण एक आभास पैदा होता है. अंग्रेजी में इसे ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है.
जिस समय रूस के आसमान में तीन सूरज दिखाई दिए, वहां का तापमान शून्य से 25 डिग्री कम था. ऐसे में हवा में बर्फ के छोटे छोटे कण मौजूद होते हैं, जो इस इफेक्ट को अंजाम देते हैं. इन्हें "फैंटम सन" या फिर "सन डॉग" भी कहा जाता है और ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है.
आईबी/एसएफ
#सौर तूफान की खबरों के बीच देखिए सूरज की एक से एक तस्वीरें, सिर्फ पीले ही नहीं नीले और हरे रंग में भी.
तस्वीर: dapdयह तस्वीर नासा की सोलर डायनामिक्स ऑब्जरवेटरी से ली गई है. इसमें रोशनी 131 आंगस्ट्रॉम तरंग दैर्घ्य में दिखाई दे रही है और इसीलिए सूरज यहां नीला-हरा दिखाई पड़ रहा है.
तस्वीर: Reutersहमें सूरज शाम को पीला या नारंगी दिखाई पड़ता है क्योंकि छोटी वेवलेंथ वाले रंग धरती के पर्यावरण में बिखर जाते हैं. यह तस्वीर अंतरिक्ष यान सोहो ने ली है, जिसमें सूरज की रोशनी का छोटी वेवलेंथ वाला हरा रंग दिखाई दे रहा है.
तस्वीर: picture-alliance/dpaअमेरिकी अंतरिक्ष शोध केंद्र नासा की सोलर डायनामिक्स के वीडियो में देखा जा सकता है कि सौर गतिविधि के कारण गैस का बादल सूरज की सतह से बाहर निकलता है. 2003 के बाद इस बार का सौर तूफान बेहद ताकतवर है.
तस्वीर: picture-alliance/dpaसोहो से ली गई सूरज की इस तस्वीर में भी देखा जा सकता है कि कैसी चमकदार रोशनी सूरज से फूट रही है.
तस्वीर: dapdजलता हुआ आग का गोला असल में बड़ा चुंबकीय क्षेत्र है. यहां से निकलने वाला चुंबकीय तूफान धरती के चुंबक से मिलता है.
तस्वीर: APधरती की ओर आने वाला सौर तूफान सैटेलाइटों और रेडियो कम्यूनिकेशन में गड़बड़ी पैदा कर सकता है.
तस्वीर: Reutersध्रुवों पर दिखने वाली अद्धुत रोशनी सौर तूफान के कारण बढ़ जाती है. इस बार यह शुक्रवार की रात दिखाई दे सकती है.
तस्वीर: cc/United States Air Force photo by Senior Airman