बॉलीवुड का एक ऐसा गाना है जो भारत में ज्यादा नहीं सुनाई पड़ता, लेकिन रूस आज भी इस गाने पर दीवानगी से थिरकने लगता है.
विज्ञापन
1982 में भारत में 'डिस्को डांसर' फिल्म रिलीज हुई. इस फिल्म के जरिये मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मी दुनिया में ब्रेक डांस का तहलका मचा दिया. इससे पहले बॉलीवुड के हीरो, हीरोइन को रिझाते हुए पेड़ के चारों ओर या पार्क में हल्के हल्के नाचते थे या फिर होली या किसी त्योहार के सीन के उल्लास में डांस होता था.
लेकिन 'आई एम ए डिस्को डांसर' या 'जिमी, जिमी, जिमी' गाने ने इस तस्वीर को बदल दिया. उन दिनों सोवियत संघ में भी भारतीय फिल्में खूब पसंद की जाती थी. डिस्को डांसर फिल्म भी सोवियत संघ पहुंची. बस इसके बाद तो कमाल ही हो गया. जिमी, जिमी, जिमी गाने ने पूरे सोवियत संघ को नचा दिया.
35 साल बाद आज भी रूस में जब भी यह गाना बजता है, लोग सुनहरी यादों में खो जाते हैं और झूम उठते हैं. रूस के टीवी शो और स्टेज शोज में जिमी, जिमी आज भी सुपरहिट गाना बना हुआ है.
2017 में इन सेलिब्रिटीज ने की जमकर कमाई
साल 2017 अपने अंतिम पड़ाव पर है. इस बीच फोर्ब्स पत्रिका ने भारत के उन 30 सेलिब्रिटीज की सूची जारी की जिन्होंने इस साल बेशुमार कमाई की और अपनी तिजोरियां भरी. सूची में क्रिकेटर, फिल्म अभिनेता, संगीतकारों को जगह मिली है.
तस्वीर: picture-alliance/Photoshot
30. रोहित शर्मा
क्रिकेटर रोहित शर्मा की कमाई साल 2017 में 30.82 करोड़ रुपये रही. साल 2016 में 24.17 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: Reuters/D. Gray
29. साइना नेहवाल
बेडमिंटन खिलाड़ी नेहवाल की कमाई साल 2017 में 31 करोड़ रुपये रही. साल 2016 में तकरीबन 20.18 करोड़ थी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
28. सलीम-सुलेमान
संगीतकार सलीम सुलेमान की जोड़ी ने 2017 में 31.05 करोड़ रुपये की कमाई की. साल 2016 में इनकी कमाई का आंकड़ा मौजूद नहीं है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Jaiswal
27. अजीत कुमार
दक्षिण भारतीय अभिनेता अजीत कुमार की कमाई मौजूदा साल में 31.75 करोड़ रुपये रही.
साल 2016 में यह आंकड़ा 17.83 करोड़ रुपये का था.
तस्वीर: Ayngaran International
26. कंगना रनौत
अभिनेत्री कंगना रनौत ने साल 2017 में 32 करोड़ रुपये की कमाई की. साल 2016 में इनकी कमाई 26.25 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: AP
25. सूर्या
इस अभिनेता की कमाई साल 2017 में 34 करोड़ रुपये रही. साल 2016 में कमाई 38.5 करोड़ रुपये थी.
24. रवींद्र जडेजा
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की कमाई साल 2017 में 34.58 करोड़ रुपये रही. साल 2016 में कमाई 7.53 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: Getty Images/AFP/G. Wood
23. रविचंद्रन अश्विन
क्रिकेटर अश्विन की कमाई साल 2017 में 34.67 करोड़ रुपये रही.
साल 2016 में कमाई 15.55 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: AP
22. प्रभाष
अभिनेता प्रभाष की कमाई साल 2017 में 36.25 करोड़ रुपये रही. साल 2016 में इनकी कमाई का आंकड़ा मौजूद नहीं है.
तस्वीर: Arka Media Works
21. आलिया भट्ट
अभिनेत्री आलिया भट्ट की कमाई साल 2017 में 39.88 करोड़ रुपये रही. साल 2016 में कमाई 17.83 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Samad
20. अमिताभ बच्चन
बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन ने साल 2017 में 40 करोड़ रुपये की कमाई की. साल 2016 में कमाई 32.62 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: UNI
19. वरुण धवन
अभिनेत्री वरुण धवन ने साल 2017 में 43.5 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 में कमाई 25 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: AFP/Getty Images
18. कपिल शर्मा
टीवी और बड़े पर्दे पर सक्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा ने साल 2017 में 48 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 में कमाई 30.16 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: Getty Images/AFP/N. Nanu
17. अरिजीत सिंह
संगीतकार और गायक अरिजीत सिंह ने साल 2017 में 48.67 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 में यह कमाई 60.15 करोड़ रुपये थी.
15. एसएस राजामौली
फिल्म बाहुबली के निर्देशक राजामौली ने साल 2017 में 55 करोड़ रुपये की कमाई की. साल 2016 में यह सूची में शामिल नहीं थे.
तस्वीर: Bollywood Hungama
16. अजय देवगन
अभिनेता अजय देवगन ने साल 2017 में 48.83 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 में यह कमाई 8.1 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: AP
14. रणवीर कपूर
अभिनेता रणवीर कपूर ने साल 2017 में 55.33 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 में यह कमाई 55.5 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: Getty Images/AFP
13. पीवी सिंधु
बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु की कमाई साल 2017 में 57.25 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 में यह कमाई 3.42 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Kyodo
12. एआर रहमान
संगीतकार और गायक रहमान की कमाई साल 2017 में 57.63 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 में यह कमाई 37.5 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: AP
11. दीपिक पादुकोण
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने साल 2017 में 59.45 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 में यह कमाई 69.75 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: Getty Images/AFP
10. रणबीर सिंह
अभिनेता रणबीर सिंह ने साल 2017 में 62.63 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 में यह कमाई 67.41 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images
9. रितिक रोशन
अभिनेता रितिक रोशन ने साल 2017 में 63.12 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 में यह कमाई 90.25 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: AP
8. एमएस धोनी
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2017 में 63.77 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 में यह कमाई 122.48 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: UNI
7. प्रियंका चोपड़ा
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने साल 2017 में 68 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 में यह कमाई 76 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: picture-alliance/Photoshot
6. आमिर खान
अभिनेता आमिर खान ने साल 2017 में 68.75 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 की कमाई का पूरा आंकड़ा मौजूद नहीं है
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Kakade
5. सचिन तेंदुलकर
पूर्व क्रिकेटर तेंदुलकर ने साल 2017 में 82.5 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 में यह कमाई 58 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: Getty Images/C. Jackson
4. अक्षय कुमार
अभिनेता अक्षय कुमार ने साल 2017 में 98.25 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 में यह कमाई 203.02 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: UNI
3. विराट कोहली
क्रिकेटर विराट कोहली ने साल 2017 में 100.72 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 में यह कमाई 134.44 करोड़ रुपये थी
तस्वीर: Reuters/A. Boyers
2. शाहरुख खान
अभिनेता शाहरुख खान ने साल 2017 में 170.5 करोड़ रुपये कमाए. साल 2016 में यह कमाई 221.75 करोड़ रुपये थी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Balk
1. सलमान खान
अभिनेता सलमान खान कमाई के मामले में सुल्तान साबित हुए. साल 2017 में सलमान की कमाई सबसे अधिक 232.83 करोड़ रुपये रही. साल 2016 में यह कमाई 270.33 करोड़ रुपये थी.