यूट्यूब पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी है. भारत में इस बारे में खुलकर बात नहीं की जाती. अक्सर लोग मासिक धर्म की बात करते समय "उन" दिनों कहकर करते हैं. बहुत से परिवारों में इस दौरान लड़कियों और महिलाओं को अपवित्र माना जाता है. इस वीडियो में चार लड़कियों ने अपने अनुभवों के आधार पर बेहद स्पष्ट रूप से मासिक धर्म (पीरियड्स) के बारे में हर संभव जानकारी देने के कोशिश की है. वह सब कुछ जो अक्सर लड़के जानना चाहते हैं.
अक्सर लोगों की मासिक धर्म को लेकर अजीबो गरीब धारणाएं भी होती हैं. महिलाओं के मूड, उनकी शारीरिक स्थिति और यह प्रश्न भी होता है कि इस दौरान उन्हें कितनी ब्लीडिंग होती है. लड़कियां अक्सर बाथरूम समूह में क्यों जाती हैं, उनके पर्स इतने बड़े क्यों होते हैं, जैसे सवाल भी आम हैं. अगर आपको भी चाहिए इन सवालों के जवाब तो वीडियो हाजिर है.
एसएफ/एमजे (यूट्यूब)
दर्द पेट का हो, कमर या फिर सिर का, दर्द की वजह कई बार बड़ी भी हो सकती है. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के डॉक्टर होउमान दानेश बता रहे हैं कि कैसे पहचानें खतरनाक दर्द को...
तस्वीर: picture-alliance/dpaदिल का दौरा झेलने वाले 30 फीसदी लोगों को पहले कंधे और आसपास के इलाके में दर्द की शिकायत रही होती है. लेकिन वे इसे नजरंदाज कर जाते हैं. इस तरह के दर्द को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए.
तस्वीर: Fotoliaसिर के दर्द की वजह मामूली भी हो सकती है लेकिन इसके पीछे कई बड़े कारण भी हो सकते हैं, जैसे मस्तिष्क में किसी तरह की असामान्य बात का होना. दिमाग की नसों में रक्त धमनियों की परत हल्की पड़ना भी वजह हो सकती है. अगर समय पर ध्यान न दिया गया तो ऐसे मर्ज जान भी ले सकते हैं.
तस्वीर: picture alliance / Frank Rumpenhorstअगर पेट का दर्द बीच में से शुरू होकर दाहिनी ओर सरकता हुआ आगे बढ़ता है तो इसकी वजह अपेंडिक्स भी हो सकती है. अपेंडिक्स अगर फट जाए तो पूरे शरीर के रक्त को दूषित कर देता है.
तस्वीर: Fotolia/Picture-Factoryदांत के दर्द का संबंध नसों से होता है, इसे टालना नहीं चाहिए. जल्द से जल्द डेंटिस्ट से मिलकर वजह का पता लगाना समझदारी है.
तस्वीर: Fotolia/Tyler Olsonकमर के निचले हिस्से में अक्सर जुकाम बुखार के बाद भी दर्द होता है. लेकिन कमर में दर्द की वजह किडनी की समस्या भी हो सकती है. दर्द से निजात के लिए खुद एंटीबायोटिक्स लेने के बजाय डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए.
तस्वीर: Fotoliaमासिक चक्र के दौरान करीब 40 से 60 फीसदी महिलाओं को पेट में दर्द की शिकायत होती है. लेकिन अगर यह बहुत ज्यादा हो तो ध्यान देने की जरूरत है. यह महिला रोग एंडोमेट्रियॉसिस के लक्षण भी हो सकते हैं.
टांगों की पिंडलियों में दर्द के साथ अगर वह हिस्सा छूने पर गर्म महसूस होता है तो इसकी वजह किसी अंदरूनी नस में खून का थक्का जमना भी हो सकती है. अगर समय पर ध्यान न दिया गया तो थक्का बढ़ कर फट भी सकता है. स्रोत: www.today.com
तस्वीर: picture-alliance/dpa