1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सर्पीली सड़कों पर जुगाड़ की कार

२९ अप्रैल २०१६

पहाड़ी सर्पीली सड़कों पर 65 किमी की रफ्तार से भागता लकड़ी का ये मामूली पट्टा आपके लिए रोमांचक हो सकता है लेकिन हसीब के लिए इस पर सफर करना रोज की बात है.

Youtube Pakistan Skater Haseeb
तस्वीर: Youtube/Khawar Naqvi

अगर आपका बचपन हिमालयी पहाड़ियों के सड़क से लगे कस्बों या गांवों में ​बीता है तो इस वीडियो को देखना आपके लिए शायद नई बात न हो. लेकिन अगर नहीं तो 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी ऊपर भागती बिल्कुल घरेलू जुगाड़ से बनी ये सवारी आपको चौंका देगी.

ये वीडियो यूट्यूब और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पाकिस्तान से खावर नकवी ने अपलोड किया है. नकवी जब एबटाबाद के अपने सफर में थे तो उनकी मुलाकात रास्ते में लकड़ी के घरेलू स्केटबोर्ड में 65 किमी की स्पीड से भागते हसीब से हुई.

इतनी रफ्तार के बावजूद सर्पीले मोड़ों पर हसीब का इस जुगाड़ वाहन पर बढ़िया नियंत्रण था. वो अपने स्केटबोर्ड को किसी कार की तरह मोड़ों के मुताबिक मोड़ भी सकता था और अपने जूतों के इस्तेमाल से ब्रेक लगाने का भी उसका अनूठा तरीका था. सामने से आ रही गाड़ियों को वो वैसे ही पास देता है जैसे कोई भी हुनरमंद ड्राइवर.

हसीब सड़कों पर खुबानी, आलूबुखारा और दूसरे फल बेचकर अपनी पढ़ाई का खर्च जुटाता है. उसे स्केटिंग का बेहद शौक है लेकिन वो महंगे स्केटिंग बोर्ड नहीं खरीद सकता लेकिन अपने जुगाड़ से बनाए इस स्केटबोर्ड पर उसका अद्भुत नियंत्रण है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें