पटाखों की आग को अक्सर लोग बहुत हल्के में लेते हैं. आपको भी ऐसा भ्रम है, तो एक बार इस वीडियो को जरूर देखें.
विज्ञापन
भारत समेत दुनिया भर में हर साल पटाखों की फैक्ट्री या दुकानों में आग लगने के कुछ मामले सामने आ ही जाते हैं. ये आग पल भर में सब कुछ खाक कर देती है. असल में पटाखों के भीतर बारूद होता है और बाहर कागज. ये दोनों ही बहुत ज्वलनशील हैं. बारूद धमाके के साथ बहुत ज्यादा तापमान पैदा करता है और उस गर्मी से कागज धधकने लगता है.
यूट्यूब पर डाले गए इस वीडियो में 10 लाख पटाखों में आग लगाने का दावा किया गया है. शुरू में लगा कि छोटे मोटे पटाखों से क्या होगा, लेकिन 54 सेकेंड के भीतर ही एक डरावना मंजर सामने आया. पूरा इलाका विषैले धुएं से भर गया. आस पास मौजूद कई चीजें झुलस गईं.
इन नौकरियों में टेंशन ही टेंशन
कुछ नौकरियां हमेशा बहुत ज्यादा तनाव देती हैं. जानिये कौन सी हैं ये नौकरियां.
तस्वीर: Tasnim
1. सैनिक
तनाव की वजह: घर परिवार से दूर बेहद मुश्किल हालात में काम करना. सामाजिक ताने बाने से अलग रहना, जान जाने या घायल होने का जोखिम भी.
तस्वीर: Courtesy of Warner Bros. Pictures/Keith Bernstein
2. दमकलकर्मी
तनाव की वजह: किसी भी वक्त ड्यूटी की कॉल आना. बेहद जोखिम भरे माहौल में काम करना. आग बुझाने के अलावा सड़कों पर गिरा तेल हटाना, मुश्किल में फंसे लोगों और जानवरों को बचाना.
तस्वीर: Tasnim
3. एयरलाइन पायलट
तनाव की वजह: कभी सुबह, कभी देर रात तो कभी तड़के ड्यूटी पर जाना. उड़ान से पहले बारीक से बारीक डिटेल चेक करना. लगातार अलग अलग टाइम जोन्स में सफर करना. आधे समय घर से बाहर होटलों में रहना. गलती होने पर लाइसेंस छिनने का खतरा.
तस्वीर: picture alliance/dpa/D. Reinhardt
4. पुलिसकर्मी
तनाव की वजह: ड्यूटी के दौरान कई बार बेहद पेचीदा माहौल में काम करना. खुद को हर वक्त नियंत्रण में रखना. जान का जोखिम.
तस्वीर: Getty Images/AFP/O. Sierra
5. इवेंट कॉर्डिनेटर
तनाव की वजह: इवेंट की प्लानिंग के दौरान हर बारीकी पर ध्यान देना. मेहमानों की मान मनुहार करना और उनके नखरे बर्दाश्त करना. सफल आयोजन के लिए समझौते करना.
तस्वीर: picture-alliance/Sven Simon
6. पब्लिक रिलेशन एक्जीक्यूटिव
तनाव की वजह: कई बार क्लाइंट्स की काल्पनिक मांग को पूरा करना. विवादों के असर को कम से कम करते नकारात्मक महौल को सकारात्मक बनाना.
7. कॉरपोरेट एक्जीक्यूटिव
तनाव की वजह: हर वक्त कंपनी की परफॉर्मेंस बेहतर करना. लगातार होड़ में आगे बनने रहने की कोशिश करना. खर्च घटाने से लेकर मुनाफा बढ़ाने तक की जिम्मेदारी. कंपनी बोर्ड को संतुष्ट रखना. कानूनी मसलों के लिए जिम्मेदारी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Brandon
8. ब्रॉडकास्टर
तनाव की वजह: काम के दौरान खूब मेकअप कर तेज रोशनी में बैठे रहना. मूड खराब होने पर भी मुस्कुराते रहना. प्रोड्यूसर के निर्देश पर खबरों को लंबा खींचना.
तस्वीर: Reuters/H. Aldemir
9. पत्रकार
तनाव की वजह: हमेशा बड़ी खबर की खोज करना. कोई घटना होने पर सब कुछ छोड़कर घटनास्थल के लिए निकल पड़ना. तयशुदा वक्त पर काम पूरा करना. जान का जोखिम.
तस्वीर: Imago/ITAR-TASS
10. टैक्सी ड्राइवर
तनाव की वजह: आए दिन अलग अलग किस्म के लोगों से पाला पड़ना. दिन रात गाड़ी चलाना. सवारियों के दबाव में तेज गाड़ी चलाना. सवारी न मिलने पर घंटों इंतजार करना. मानसिक थकावट.