1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीरेंद्र सहवाग के खेलने पर शक

२३ मार्च २०११

वर्ल्ड कप के सबसे अहम मुकाबले में भारत के सबसे अहम क्रिकेटर के खेलने पर शक पैदा हो गया है. विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं भी खेल सकते हैं.

वीरेंद्र सहवागतस्वीर: AP

चोट की वजह से सहवाग वेस्ट इंडीज के खिलाफ आखिरी मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे. लेकिन कहा जा रहा था कि वह क्वार्टर फाइनल तक चुस्त हो जाएंगे. पर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों पर लगभग बम गिराते हुए कहा कि वीरू अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं.

महेंद्र सिंह धोनीतस्वीर: UNI

अहमदाबाद में धोनी ने कहा, "हम आज देर शाम या कल सुबह मैच खेलने से पहले वीरू पर आखिरी फैसला करेंगे. उनके अलावा टीम के सभी खिलाड़ी फिट हैं."

सहवाग और सचिन की जोड़ी दुनिया की सबसे अच्छी ओपनिंग जोड़ी मानी जाती है. वीरू अपने तूफानी अंदाज से किसी भी हमले को तहस नहस कर देते हैं और 233 मैच खेलने के बाद भी उनका स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा है.

धोनी का कहना है कि सहवाग से पारी की शुरुआत करानी सच में बहुत अच्छी होती है क्योंकि अगर शॉर्ट पिच गेंदें हों तो सहवाग को पता होता है कि उनका क्या करना है. वह एक आक्रामक गेंद खेल सकते हैं और शुरू के पांच ओवर में ही मैच का नक्शा बदलकर रख सकते हैं.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सहवाग का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने अब तक 27 मैच खेले हैं जिनमें कोई शतक नहीं बना पाए हैं और इस दौरान उनका औसत भी मात्र 22.65 रहा है.

अगर वीरू नहीं खेलते हैं तो निश्चित तौर पर सचिन तेंदुलकर के साथ गौतम गंभीर पारी की शुरुआत करेंगे और टीम में सुरेश रैना की जगह बन सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें