भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात की. अपनी यूके यात्रा के दूसरे दिन वेंबली स्टेडियम में मोदी 60 से 70 हजार लोगों को संबोधित करेंगे.
विज्ञापन
पीएम मोदी महारानी से मिलने एक जागुआर कार में पहुंचे. जागुआर एक ब्रिटिश कार ब्रांड है जिसे भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने खरीद लिया था. भारतीय प्रधानमंत्री ने शाहीर परिवार के साथ प्राइवेट लंच किया. दौरे के पहले दिन मोदी ने ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन के साथ मुलाकात की और ब्रिटिश संसद को संबोधित किया.
शुक्रवार शाम वेंबली स्टेडियम में मोदी को देखने पहुंचने वाल लोगों की संख्या 60 से 70 हजार के बीच होने का अनुमान है. इनमें से ज्यादातर ब्रिटेन में रहने वाले करीब 15 लाख ब्रिटिश भारतीय समुदाय के लोग होंगे. करीब चार घंटों तक चलने वाले 'यूके वेलकम्स मोदी' इवेंट की तैयारियां बहुत बड़े स्तर पर की गई हैं.
भारत के कुछ अल्पसंख्यक समुदायों का प्रतिनिधित्व करते कई सिख, मुसलमान और मानवाधिकार समूहों के लोग मोदी के प्रति विरोध जता रहे हैं. हिंदू राष्ट्रवादी नेता मोदी पर भारत में फैलते धार्मिक भेदभाव, हिंसा और घृणा को रोकने के लिए पर्याप्त कदम ना उठाने के आरोप लगते रहे हैं. प्रदर्शकारियों में नेपाल-भारत सीमा पर हुई नाकाबंदी के प्रति गुस्सा जताने वाला नेपाली समुदाय भी शामिल है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास के बाहर कम से कम 500 लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इनमें से ज्याजातर लोग सिख समुदाय के थे. मोदी की यात्रा शुरु होने के पहले प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी समेत साहित्य जगत से जु़ड़े करीब 200 विशिष्ट लोगों ने भारत में "बढ़ती असहिष्णुता के माहौल" पर चिंता जताते हुए उनके नाम एक खुला पत्र जारी किया था. गुरुवार को कैमरन ने साथ प्रेस कांफ्रेंस में मोदी ने कहा था कि गांधी की धरती पर असहिष्णुता स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि "हम ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकते." और "कड़ी कार्रवाई करते हैं."
आरआर/एमजे (एपी)
अमेरिका में मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री ने अपने अमेरिका दौरे पर अमेरिकी प्रशासन और प्रवासी भारतीय दोनों को लुभाया. ओबामा प्रशासन को उनसे मिलने और उन्हें जानने का इंतजार था तो मोदी को अपने सपनों को पूरा करने के लिए समर्थन का.
तस्वीर: Reuters/Lucas Jackson
ओबामा से मुलाकात
नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ निजी और शिखर स्तरीय वार्ता की. परस्पर संबधों की मिठास को उजागर करने के लिए दोनों नेताओं ने मिलकर अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के लिए एक साझा संपादकीय भी लिखा.
तस्वीर: UNI
राष्ट्रपति का भोज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रात्रिभोज का आयोजन किया. जहां दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. ओबामा ने व्हाइट हाउस के द्वार पर गुजराती भाषा में "केम छो मिस्टर प्राइम मिनिस्टर" कहकर मोदी का स्वागत किया.
तस्वीर: UNI
मजबूत होते रिश्ते
नरेंद्र मोदी ने वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात में उन्हें भारत के बेहतर भविष्य के प्रति अपनी सोच से अवगत कराने के साथ ही दोनों देशों के परस्पर संबधों को मजबूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता से भी अवगत कराया. व्हाइट हाउस में मोदी के सम्मान में सोमवार को रात्रि भोज का आयोजन हुआ. यह ऐसा मौका था जब दोनों नेताओं को पहली बार काफी करीब से एक दूसरे को समझने का मौका मिला.
तस्वीर: UNI
आम लोगों का उत्साह
अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने मोदी का दौरा खास बनाया. मोदी जहां भी गए वहां लोग उन्हें देखने और सुनने के लिए टूट पड़े. मैडिसन स्क्वायर में उन्होंने 18 हजार भारतीयों को संबोधित किया.
तस्वीर: UNI
वॉशिंगटन में स्वागत
वॉशिंगटन में मोदी की अगवानी करने के लिए अमेरिकी डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट विलियम बर्न्स और दक्षिण एशिया के लिए असिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट निशा बिस्वाल एंड्रयूज वायुसेना बेस पर उपस्थित थे. करीब 100 मोदी समर्थक उनसे मिलने के लिए वहां पहुंचे. ब्लेयर हाउस छोड़ने से पहले मोदी ने समर्थकों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया.
तस्वीर: UNI
पीएम का भाषण
नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया अभियान को अमली जामा पहनाने और विदेशी निवेशकों को इसके लिए प्रेरित करने के लिए दिग्गज अमेरिकी कारोबारियों के साथ बैठक की. मोदी ने गूगल, सिटीग्रुप पेप्सिको जैसी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की और उनसे भारत में निवेश और उत्पादन करने की अपील
तस्वीर: UNI
क्लिंटन से मुलाकात
नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन से भी मुलाकात की. मोदी और क्लिंटन दंपति के बीच 45 मिनट तक बातचीत चली. मोदी ने क्लिंटन दंपति को नाना नानी बनने पर बधाई भी दी.
तस्वीर: UNI
मेडिसन स्क्वायर गार्डेन के स्टार
रविवार को मोदी ने मेडिसन स्क्वायर गार्डेन में 18000 की भीड़ को संबोधित किया. ऐसा पहली बार है जब किसी भारतीय नेता ने इतनी बड़ी संख्या में भारतीयों को अमेरिका में संबोधित किया हो.