1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में मणिरत्नम

१९ मई २०१०

कान के बाद वेनिस फिल्म फेस्टिवल में भी मणिरत्नम की धूम रहेगी. इटली के लोकप्रिय फिल्म समारोह में 'ग्लोरी टू द फिल्ममेकर अवॉर्ड' के साथ साथ रावण का प्रिमियर भी किया जाएगा.

मशहूर निर्देशक मणिरत्ननमतस्वीर: reliance big pictures

वेनिस फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने बताया है कि इस साल सितम्बर में होने वाले फिल्म महोत्सव में मणिरत्नम को 'ग्लोरी टू द फिल्ममेकर अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा. अवॉर्ड सम्मलेन में उनकी नई फिल्म रावण का प्रिमियर भी होगा. अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और एआर रहमान समेत फिल्म की पूरी टीम के आने की उम्मीद की जा रही है.

मणिरत्नम की रावणतस्वीर: reliance big pictures

वेनिस फिल्म फेस्टिवल के आयोजक मार्को म्यूलर ने बताया, "मणिरत्नम पहले केवल अपनी मातृ भाषा तमिल में ही फिल्में बनाया करते थे. पर वो उन चुनिन्दा फिल्म निर्देशकों में हैं, जिन्होंने पूरे भारत में सफलता पाई है. उनकी फिल्मों में एक संतुलन होता है. साथ ही उनकी फिल्मों में जिस तरह का संगीत होता है, वह बॉलीवुड का बेहतरीन संगीत माना जाता है." मणिरत्नम की ज्यादातर फिल्मों में एआर रहमान का संगीत होता है.

वेनिस फिल्म महोत्सव दुनिया का सबसे पुराना फिल्म महोत्सव है. इस साल वह 67वीं बार मनाया जाने वाला है. यह 1 से 11 सितम्बर तक चलेगा. मणिरत्नम से पहले सत्यजीत रे को भी इस महोत्सव में सम्मानित किया जा चुका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादनः राम यादव

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें