1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेनिस फिल्म महोत्सव की धूम

२७ अगस्त २०१४

सितारों के आमद के साथ वेनिस फिल्म फेस्टिवल शुरू हो गया है. इस बार के महोत्सव में युद्ध, कविता और माफिया पर आधारित फिल्मों का बोलबाला है.

तस्वीर: Gabriel Bouys/AFP/Getty Images

दुनिया के सबसे पुराने फिल्म फेस्टिवल में मेक्सिको के निर्देशक आलेखांद्रो गोंजालेज इनारिटू की फिल्म "बर्डमैन ऑर द अनएक्सपेक्टेड वर्च्यू ऑफ इगनोरेंस" प्रदर्शित की जा रही है, जिसमें माइकल कीटन अभिनय कर रहे हैं. कीटन "बीटलजूस" और "बैटमैन" से लोकप्रिय हुए हैं.

प्रतिष्ठित गोल्डन लायन अवार्ड के लिए कीटन का नाम सबसे आगे चल रहा है. वह अब पहले की तरह सुपरहीरो नहीं, बल्कि अलग तरह का किरदार निभा रहे हैं. मेक्सिकन निर्देशक इनारिटू को उनकी "21 ग्राम्स" और "बाबेल" फिल्मों के लिए जाना जाता है.

इसके अलावा न्यूजीलैंड के निर्देशक एंड्रयू निकल की "गुड किल" का भी महोत्सव में इंतजार हो रहा है, जिसमें एथन हॉक ने अभिनय किया है. उन्होंने अफगानिस्तान में ड्रोन ऑपरेट करने वाले का किरदार निभाया है. फ्रांसीसी फिल्म निर्देशक आलेक्जांद्रा डेस्प्लां यहां प्रमुख जूरी होंगी. महोत्सव छह सितंबर तक चलेगा.

महोत्सव को लेकर उत्साहतस्वीर: Getty Images

फेस्टिवल के निदेशक अलबर्टो बारबेरा ने उन आरोपों का खंडन किया है कि इस साल हॉलीवुड सितारों पर कम ध्यान दिया गया है, "मैं ग्लैमर के खिलाफ नहीं हूं. लेकिन फेस्टिवल में सिर्फ यही नहीं हो सकता है. विचार यह है कि आज के सिनेमा को पूरी तरह रेखांकित किया जाए."

इस बार के महोत्सव में तुर्क फिल्म "सिवास" की भी चर्चा हो रही है, जिसे कान मुजीदी ने डायरेक्ट किया है. यह कहानी एक युवा की है, जिसने युद्ध के दौरान एक कुत्ते की जान बचाई और बाद में दोनों पक्के दोस्त बन गए. अमेरिका के फिल्मकार रामीन बहरीनी ने आर्थिक मंदी को अपनी "99 होम्स" में दिखाया है. इसमें एक पिता की कहानी है, जो अपना घर बचाने की कोशिश कर रहा है.

एजेए/आीबी (एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें