1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेनिस में चला महिलाओं का जादू

४ सितम्बर २०११

रेड कार्पेट से लेकर सिनेमा के पर्दे तक वेनिस फिल्म समारोह में इस बार हर तरफ महिलाओं का ही जलवा है. सितारों के ग्लैमर ने सबकी आंखों में चमक भर दी है

तस्वीर: AP

हल्के ग्रे रंग पर लाल तितलियों के बूटों वाली लंबी ड्रेस और आंखों पर लाल फ्रेम वाला चश्मा पहने मैडोना ने लाल कालीन पर पांव क्या रखा वेनिस में जुटी फिल्मी दुनिया तो पलक झपकाना ही भूल गई. मैडोना अपने जलवों के साथ ही नई फिल्म डब्ल्यू ई लेकर आई हैं. ये फिल्म किंग एडवर्ड अष्टम के सत्ता छोड़ने और अमेरिकी तलाकशुदा वालिस सिम्पसन के साथ शादी की दास्तान है. दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव और सिम्पसन के साहस की कहानी फिल्म के केंद्र में है.

53 साल की मैडोना को अपनी फिल्म के लिए भले ही मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली हो लेकिन उनके सम्मान में आयोजित गुची की पार्टी में खूब रंग जमा. 24 साल के ब्वॉयफ्रेंड ब्राहिम जायबाट के साथ ब्रेक डांस करती मैडोना ने पार्टी में मौजूद मेहमानों के दिल में हलचल मचा दी. अमेरिकी पॉप की मल्लिका रही मैडोना ने इटली के शाहकारों के साथ लाइक ए वर्जिन गाते हुए मुलाकात की और मशहूर डिजायनर वैलेंटिनो समेत दूसरे खास मेहमानों के साथ बेलिनी की चुस्कियों पर गुफ्तगु की. मैडोना शायद इस द्वीप पर ज्यादा समय बिताना चाहती हैं क्योंकि ऐसी खबरें है कि उन्हें वेनिस की बड़ी नहर के किनारे एक सपनों के महल की तलाश हा. पार्टी के दौरान मैडोना ने पहला गुची अवॉर्ड भी दिया. अवॉर्ड पाने वाली अमेरिकी अभिनेत्री जेसिका चास्टेन ने वेनिस में दिखाई जा रही दो फिल्मों में अभिनय किया है. वैसे ये अवॉर्ड उन्हें ट्री ऑफ लाइफ के लिए मिला. 

तस्वीर: dapd

क्लूनी के फिल्म की नायिका

जॉर्ज क्लूनी निर्देशक के रूप में अपनी चौथी फिल्म द इडेस ऑफ मार्च के साथ वेनिस पहुंचे हैं. फिल्म वेनिस में पहली ही रात को दिखाई गई और दर्शकों के साथ ही आलोचकों ने भी इसे सराहा है. क्लूनी दर्शकों की मेहरबानियों पर मुस्कुराते रहे लेकिन प्रेस के साथ बात करने की बजाय बच कर निकल गए. शायद इसकी वजह ये है कि हाल ही में वो अपनी गर्लफ्रेंड एलिजाबेट्टा कानालिस से अलग हो गए हैं जो इटली की ही हैं. लाल कालीन पर क्लूनी पूर्व सुपरमॉडल सिंडी क्राउफॉर्ड के साथ नजर आए और उसके बाद जल्दी ही लिडो द्वीप पर बीच पार्टी के लिए खिसक गए.

तस्वीर: dapd

क्लूनी ने कहा है कि उन्होंने खुद को फिल्म में निर्देशित कर काफी मजा लिया लेकिन फिल्म की कहानी एक युवा महिला के इर्दगिर्द घूमती है इवान राशेल वुड ने इस महिला के रूप में काफी अच्छा काम किया है. वेनिस में चर्चा उस उन्मादी महिला की भी खूब हो रही है जो 20वीं सदी के दो महान दिमागों सिगमंड फ्रायड और कार्ल जंग की जिंदगी बदल देती है. ए डेंजरस मेथड इस उन्मादी महिला की भूमिका ब्रिटिश अभिनेत्री कीरा नाइटले ने निभाई है. मजाक में दिए नाइटले के इस बयान ने भी काफी चर्चा बटोरी है कि फिल्म की नायिका डेविड क्रोनेनबर्ग का किरदार उनके अपने पागलपन से प्रेरित है.

तीन फिल्मों में केट विंस्लेट

अमेरिका अभिनेत्री केट विंस्लेट इस बार वेनिस में शामिल तीन फिल्मों में नजर आ रही हैं. केट ने बताया कि उन्हें रोमन पोलंस्की की कॉमेडी फिल्म कार्नेज में खूब मजा आया है. फिल्म में एक दृश्य उनके नशे में टल्ली हो कर उल्टी करने का भी है. प्रेस से बातचीत के दौरान केट ने ये राज जाहिर कर दिया कि उल्टी के रूप में दिखाई गई चीज दरअसल कुचला हुआ केला था. केट की एक झलक पाने के लिए लोगों में खूब होड़ मची थी और मोबाइल से उनकी तस्वीरें खींचने वाले भी कम नहीं थे. 

तस्वीर: DW-TV

स्टीवन सोडरबर्ग की फिल्म कॉन्टेजियन की भी वेनिस में चर्चा गर्म है. फिल्म में ग्वाइनेथ पाल्त्रोव एक घातक वायरस का शिकार हो कर मर जाती हैं. इसकी बाद उनके दिमाग का ऑपरेशन किया जाता है. पाल्त्रोव ने बताया कि उन्हें इसमें खूब मजा आया. हालांकि पाल्त्रोव ने इस विचार को सिरे से खारिज कर दिया कि फिल्मी चरित्र की मौत अवैध संबंधों के लिए उसे मिली सजा है.

ये तो हुई वेनिस में रोजमर्रा की बातें जल्दी ही पुरस्कारों का एलान भी शुरू हो जाएगा और तब पता चलेगा कौन कितना चमका.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें