1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेस्ट इंडीज से भिड़ने को तैयार टीम इंडिया

६ जून २०११

विश्व कप जीतने के बाद भारत पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में उतर रहा है और इस बार भी उसके सामने वही टीम है, जिसके खिलाफ पिछला वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम उतरी थी. पर समीकरण बदल गए हैं.

तस्वीर: AP

1983 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत ने वेस्ट इंडीज का दौरा किया था, जहां उसे मुंह की खानी पड़ी थी. विंडीज ने भारतीय टीम की दुर्गति कर दी थी. हालांकि अब न तो वेस्ट इंडीज की वह टीम रही और न ही भारत की वैसी टीम है.

हालांकि कप्तान धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर टीम में नहीं हैं, फिर भी टीम इंडिया को कम करके नहीं आंका जा सकता है. कप्तानी सुरैश रैना के हाथों में है और उन्हें टीम का नेतृत्व करने का थोड़ा बहुत अनुभव हो गया है.

वेस्ट इंडीज की टीम ने इससे ठीक पहले पाकिस्तान से खेला है और उसके खिलाफ भी टीम ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. वनडे मैचों की सीरीज में विंडीज को हार का सामना करना पड़ा और स्पिन के सामने वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी अपने ही ग्राउंड पर मुश्किल में पड़ते दिखे. भारतीय टीम में भी अच्छे स्पिनर हैं और वे वेस्ट इंडीज को समस्या में डाल सकते हैं. हरभजन सिंह और आर अश्विन की गेंदें पोर्ट ऑफ स्पेन में बल्लेबाजों को घुमा सकती हैं.

तस्वीर: AP

जहां तक डैरेल सैमी की टीम का सवाल है, सबसे बड़ी मुश्किल तो यही है कि टीम में क्रिस गेल नहीं हैं. लेकिन किरन पोलार्ड और डैरेन ब्रेवो आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं. रामनरेश सरवन और कप्तान सैमी बाद में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. रवि रामपॉल और देवेंद्र बिशू गेंद से मदद कर सकते हैं.

हालांकि भारत को पार्थिव पटेल और शिखर धवन के रूप में दो नए सलामी बल्लेबाजों को आजमाना है. हाल के आईपीएल में ये दोनों ही विफल रहे हैं और उन पर खासा दवाब हो सकता है. गेंदबाजी में भारत का सबसे ताकतवर हथियार जहीर खान उपलब्ध नहीं हैं और इस साल के वर्ल्ड कप के सबसे कामयाब खिलाड़ी युवराज सिंह भी टीम इंडिया के साथ नहीं हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें