1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेस्ट इंडीज 204 पर ढेर

८ जुलाई २०११

तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारत ने वेस्ट इंडीज की पहली पारी को 204 रन पर समेटा. वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज एक बार फिर टीम इंडिया के तूफानी गेंदबाज ईशांत शर्मा के सामने नतमस्तक हो गए. जवाब में भारत की धैर्य भरी शुरुआत.

तस्वीर: AP

तीन विकेट लेकर कैरेबियाई टीम के शीर्ष क्रम को पैवेलियन में बिठाने के बाद ईशांत ने पुछल्लों की कमर तोड़ी. 199 रन पर सात विकेट खो चुकी मेजबान टीम अगले पांच रन बनाने में तीन विकेट खो बैठी और ऑल आउट हो गई.

गुरुवार को तीन विकेट पर 75 रन से आगे खेलते हुए वेस्ट इंडीज कोई खास कमाल नहीं कर सका. अनुभवी और टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल मुनाफ पटेल का शिकार बने. वह सिर्फ 23 रन जोड़ सके. दूसरे टेस्ट में जोरदार पारी खेलने वाले मानुएल सैमुअल्स को नौ के स्कोर पर प्रवीण कुमार ने क्लीन बोल्ड कर दिया.

वेस्ट इंडीज की ओर से संघर्ष डैरन ब्रावो और कार्लटन बॉघ ने किया. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई. लेकिन अर्धशतक पूरा करते ही ब्रावो ईशांत की गेंद पर लटपटा गए और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे. ब्रावो के बाद कैरेबियाई कप्तान सैमी (20) आउट हुए. 60 रन बनाने वाले बॉघ के विदा होते ही तो वेस्ट इंडीज का संघर्ष आधिकारिक रूप से खत्म हो गया. ये दोनों विकेट हरभजन सिंह को मिले.

जो काम बल्लेबाज नहीं कर सके, उसकी उम्मीद पुछल्ले बल्लेबाजों से करनी बेकार थी. ईशांत शर्मा की तूफानी रफ्तार के सामने पुछल्ले तनाव में दिखे लेकिन ज्यादा देर तक नहीं. बिशू और फिडेल एड्वर्ड्स ने आराम से ईशांत को विकेट दिया.

204 पर ऑल आउट हुई मेजबानी टीम कुछ देर के ब्रेक के बाद गेंदबाजी करने मैदान पर लौटी. शाम के समय भारत की ओर से पारी का आगाज करने उतरे अभिनव मुकुंद और मुरली विजय ने सतर्कतापूर्वक पारी की शुरुआत की. दोनों ने चार ओवर तक मोर्चा संभाला और तभी दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया. फिलहाल भारत ने आठ रन बना लिए है और टीम के सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं.

भारत आज तक वेस्ट इंडीज में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है. मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया अब तक 1-0 से आगे हैं. अगर भारत यह आखिरी टेस्ट किसी तरह जीत या बचा ले तो वेस्ट इंडीज को उसी के मैदान पर टेस्ट सीरीज हराने का गौरव टीम इंडिया को हासिल हो जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें