1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वैंकूवर में जर्मनी को और दो स्वर्ण पदक

२२ फ़रवरी २०१०

रविवार को जर्मनी वैंकूवर विंटर ओलंपिक में छाया रहा. आंद्रे लांगे ने बॉबस्ले में और माग्दालेना नौएनर ने बायऐथलॉन में जर्मनी के लिए स्वर्ण पदक हासिल किए. एक रजत और एक कांस्य भी जर्मनी के हाथ आया.

बॉबस्ले पर लांगेतस्वीर: AP

वैंकूवर ओलंपिक्स में नौएनर का यह दूसरा स्वर्ण पदक है और इस साल के ओलंपिक खेलों में नौएनर को कुल तीन पदक मिल चुके हैं. 23 साल की नौएनर ने रूस की ओल्गा ज़ायत्सेवा और जर्मनी की ही ज़ीमोने हाउज़वाल्ड को हराकर रेस जीती. 12.5 किलोमीटर के रास्ते को नौएनर ने 35 मिनट और 19.6 सैकंड में पूरा किया जबकि उनकी रूसी प्रतिद्वंद्वी को केवल 5 सैकंड और लगे. हाउज़वाल्ड 7.5 सेकंड पीछे रहीं लेकिन जर्मनी को इस खेल में दो पदक हासिल हो गए.

नोएनर को स्वर्णतस्वीर: AP

नौएनर का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन आराम करने के बारे में उनसे पूछा गया तो उनका कहना था, "यहां पर काफी तनाव महसूस होता है और हमारे पास मज़े करने के लिए कोई वक़्त नहीं है." इसके बाद मंगलवार को नौएनर अपनी टीम के साथ रिले में हिस्सा लेंगी. जर्मन मीडिया ने नौएनर पर अपनी नज़रें टिकाई हुईं हैं लेकिन जर्मनी के बवेरिया राज्य में उनका परिवार उनके आने का इंतज़ार कर रहा है, ताकि वे तरीके से अपनी बेटी को बधाई दे सकें.

उधर बॉबस्ले में आंद्रे लांगे ने भी जर्मनी के लिए स्वर्ण पदक जीत लिया है. बॉबस्ले में दो लोग एक स्लेज पर बैठकर बर्फ पर फिसलते हैं. लांगे का सहयोग उनके ब्रेकमैन केविन कुस्के ने किया. दूसरे स्थान पर भी जर्मनी के ही टोमास फ्लोरशुएट्स और रिशर्ड आद्येई रहे. बॉबस्ले के ट्रैक में कुल चार रेसों को लांगे और कुस्के ने मिलकर 3 मिनट और 26.65 सैकंड में ख़त्म किया जब कि फ्लोरशुएट्स की टीम 0.22 सैकंड से पीछे रह गई.

2002 टूरिन विंटर ओलंपिक खेलों में लांगे ने दो और चार लोगों की टीमों वाले बॉबस्ले में स्वर्ण पदक हासिल किया था.

अब तक सात सोने के पदकों के साथ 24 पदक जीतकर अमेरिका पदक तालिका में पहले स्थान पर है जबकि 6 सोने, 7 रजत और 5 कांस्य पदक के साथ जर्मनी दूसरे स्थान पर है. मेज़बान कनाडा 4 स्वर्ण पदकों के साथ पांचवे स्थान पर है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें